MI vs RR : आईपीएल 2024 सीजन में घर से बाहर लगातार दो मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अपने घर में भी फैंस का दिल नहीं जीत सकी. नए कप्तान हार्दिक पंड्या की कप्तानी में अपने घरेलू वानखेड़े के मैदान में मुंबई इंडियंस की टीम को राजस्थान रॉयल्स ने आसानी से 27 गेंद पहले 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया. इस तरह मुंबई की लगातार तीसरी हार के बाद हार्दिक पंड्या से फैंस काफी नाराज नजर आए और सोशल मीडिया पर उनके कप्तानी छोड़ने की जंग छेड़ डाली.
मुंबई को कैसे एकतरफा मिली हार ?
दरअसल, राजस्थान के सामने पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई की टीम के 20 रन के स्कोर तक ही चार विकेट गिर चुके थे. जिससे मुंबई की टीम उबर नहीं सकी और वह पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने लिए. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने आसानी से रियान पराग की 39 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्के से खेली गई 54 रन की पारी से 15.3 ओवरों में ही 4 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर डाला. जबकि अपने घर में मुंबई को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.
हार्दिक पंड्या अब छोड़े कप्तानी
अब मुंबई की हार के बाद फैंस फिर से हार्दिक पंड्या के पीछे पड़ गए और उनके कप्तानी छोड़ने की मांग उठा डाली. इतना ही नहीं हार्दिक से फैंस काफी खफा हैं. लगातार तीसरे मैच में जब वह मुंबई की कप्तानी करने मैदान में आए थे तो उन्हें काफी बूइंग भी किया. इस पर बाउंड्री लाइन में फील्डिंग करने वाले रोहित शर्मा ने फैंस को शांत भी कराया. लेकिन फैंस मुंबई के कप्तान के तौरपर हार्दिक पंड्या को बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं. जिससे जूझते हुए हार्दिक अभी तक मुंबई को जीत नहीं दिला सके हैं. मुंबई को पहले मैच में गुजरात, दूसरे मैच में हैदराबाद और तीसरे मैच में राजस्थान से बुरी तरह हार झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें :-
MI vs RR : हार्दिक पंड्या को टीम के इस खिलाड़ी से मिला सबसे बड़ा धोखा, राजस्थान के खिलाफ मैच में खुल गई पोल
MI vs RR: बाउंड्री पर खड़े थे रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या का नाम लेकर चिल्लाने लगे फैंस, हिटमैन ने एक इशारे से किया शांत, VIDEO
MI vs RR: रियान पराग कैसे कर रहे हैं गेंदबाजों की पिटाई और तीन- चार सालों में क्या बदला, स्पेशल ट्रेनिंग पर से उठाया पर्दा