IPL 2024, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने मुंबई की हार के बाद बल्लेबाजों को जमकर कोसा, कहा - 30 गेंद में 42 रन तो...

IPL 2024, GT vs MI Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन में गुजरात के खिलाफ हार के बाद हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजों को जमकर कोसा, जानिए क्या कहा?

Profile

Shubham Pandey

GT vs MI मैच के दौरान रोहित शर्मा के साथ हार्दिक पंड्या

GT vs MI मैच के दौरान रोहित शर्मा के साथ हार्दिक पंड्या

Highlights:

IPL 2024, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने बताई हार की वजह

IPL 2024, Hardik Pandya : मुंबई को गुजरात के सामने 6 रन से मिली हार

IPL 2024, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए पहली बार कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या का आगाज फीका रहा. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने गुजरात के खिलाफ अंत तक लड़ाई तो जारी रखी लेकिन इसे जीत में तब्दील नहीं कर सकी. जिससे मुंबई को अंत में छह रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह मुंबई की हार के बाद हार्दिक पंड्या सीधा बल्लेबाजों पर बरसे और बड़ा बयान दे डाला.


मुंबई ने अंत में की धीमी बल्लेबाजी 


दरअसल, मुंबई को अंतिम 30 गेंद में जीत के लिए 43 रन की दरकार थी. यहां से मुंबई की जीत आसान नजर आ रही थी लेकिन तिलक वर्मा (19 गेंद 25 रन), टिम डेविड (10 गेंद 11 रन) की धीमी व कम रनों की पारी से मुंबई का चेज कठिन बनता चला गया और उसे अंतिम 6 गेंदों में 19 रन बनाने को बचे थे.

 

हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ?

 

हार्दिक ने इसी पल को मैच का टर्निंग पॉइंट बताते हुए कहा,

 

हम खुद को बैक करेंगे लेकिन आखिरी में 30 गेंद पर 42 रन बनने चाहिए थे. लेकिन कुछ ऐसे दिन होते हैं जब आप डेथ ओवर्स में स्कोर नहीं बना पाते हैं. आखिरी के ओवर्स में रन नहीं बनाने से ही मैच में हम पीछे चले गए. हालांकि कोई बात नहीं मैं टीम के साथ हूं और अभी 13 मैच बाकी हैं हम वापसी करेंगे.

 


6 गेंद और 19 रन के फेर में फंसी मुंबई


वहीं मैच की बात करें तो मुंबई को जीत के लिए आखिरी 6 गेंद में 19 रन की दरकार थी. तभी हार्दिक ने पहली गेंद पर छक्का तो दूसरी गेंद पर चौका जड़ा. लेकिन तीसरी गेंद पर वह आउट हो गए और इसके बाद मुंबई की टीम सिर्फ दो रन ही बना सकी. गुजरात के लिए आखिरी ओवर में उमेश यादव ने बाजी पलटी और 168 रन के स्कोर को डिफेंड करते हुए मुंबई को 162 रन पर ही रोक दिया. मैच में इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने कहर गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे लेकिन उनकी मेहनत बेकार चली गई. अब हार्दिक पंड्या दूसरे मैच में मुंबई को जीत की पटरी पर लाना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, GT vs MI : हार्दिक पंड्या पर भारी पड़े शुभमन गिल, 6 गेंद 19 रनों के रोमांच में गुजरात ने 6 रन से मुंबई को दी मात

GT vs MI, Who is Naman Dhir : कौन है नमन धीर सिंह? जिसका मुंबई इंडियंस ने गुजरात के खिलाफ कराया डेब्यू, क्यों कहा जाता है डेथ ओवर्स का शहंशाह

RR vs LSG : पहले ही मैच में हार के बाद केएल राहुल का छलका दर्द, कहा- लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था, इस बात ने दर्द पहुंचाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share