हार्दिक पंड्या क्या फैंस की बूइंग से थे काफी परेशान? मुंबई इंडियंस के बुरे सीजन की समाप्ति के बाद कोच ने उगला सच, कहा - ड्रेसिंग रुम में उसे...

Hardik Pandya, IPL 2024 : आईपीएल 2024 सीजन में 10 मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने कप्तान हार्दिक पंड्या को लेकर दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर और दूसरी तरफ कप्तान हार्दिक पंड्या

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर और दूसरी तरफ कप्तान हार्दिक पंड्या

Highlights:

Hardik Pandya, IPL 2024 : हार्दिक पंड्या की कप्तानी में 10 मैच हारी मुंबई इंडियंस

Hardik Pandya, IPL 2024 : मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने कप्तान पर कही बड़ी बात

Hardik Pandya, IPL 2024 : हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 सीजन काफी बुरा गया. हार्दिक के नेतृत्व में मुंबई की टीम को 14 मैचों में से सिर्फ चार में जीत मिली जबकि दस हार का सामना करना पड़ा तो अब चारों तरफ उसे आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. रोहित शर्मा को हटाकर आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाना भारी पड़ा और इसका नतीजा सबके सामने है. हालांकि मुंबई के फैंस ने आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत से ही नए कप्तान हार्दिक पंड्या को नहीं स्वीकारा और उन्हें जमकर चिढ़ाया. जिस पर सीजन की समाप्ति के बाद मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने अंदर की बात बता डाली.

 

हार्दिक पंड्या को लेकर कोच ने क्या कहा ?

 

आईपीएल 2024 सीजन में हार्दिक पंड्या बल्ले से 13 पारियों में 216 रन और गेंदबाजी में 12 पारियों में 11 विकेट ही ले सके. जबकि कप्तानी में उनके नाम 14 मैचों में से सिर्फ चार जीत ही दर्ज हैं. इस तरह गेंदबाजी, बल्लेबाजी और कप्तानी में फ्लॉप होने वाले नए कप्तान हार्दिक पंड्या को लेकर लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद मुंबई के कोच मार्क बाउचर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

 

मेरे विचार से हार्दिक खुद अपने प्रदर्शन से बहुत अधिक निराश है. कप्तान के तौरपर उसने कुछ मैचों में बढ़िया किया. लेकिन इस सीजन उसके चारों तरफ काफी कुछ चल रहा था. जिससे शायद वो स्पष्ट तरीके से फैसले नहीं ले पा रहा था. लेकिन अब यही चीजें उसे आगे एक मजबूत कप्तान बनाएंगी.

 

हार्दिक पंड्या बूइंग से थे परेशान 


हार्दिक पंड्या जब आईपीएल 2024 सीजन के दौरान पहली बार मुंबई की जर्सी पहनकर मैदान में आए तो तबसे फैंस ने हार्दिक को मैदान में जमकर बू किया, जबकि तमाम अभद्र नामों से उन्हें चिढाया भी लेकिन हार्दिक ने पूरे सीजन के दौरान फैंस को लेकर एक भी शब्द नहीं कहा. मुंबई के कोच बाउचर ने इसी घटना को लेकर अब कहा,

 

उसे हमने ड्रेसिंग रूम में काफी सपोर्ट किया लेकिन जब ऐसा कुछ होता है तो बतौर खिलाड़ी आपके लिए चीजें कठिन हो जाती हैं. उसके साथ जो भी हुआ, उसके लिए हम सभी ने उसके साथ काफी सहानभूति जताई. मेरे ख्याल से हार्दिक के लिए ये एक लर्निंग कर्व होगा, जो उसे आगे चलकर एक बेहतरीन लीडर बनाएगा.  

 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा क्या अब मुंबई इंडियंस का छोड़ देंगे साथ? IPL 2024 सीजन की समाप्ति के बाद MI के कोच मार्क बाउचर ने कहा - मैंने उससे पूछा तो...

IPL Impact Player Rule : रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम की बताई खामी, कहा - जय शाह ने इसे…

MI vs LSG : रोहित शर्मा से 10वीं हार के बाद मुंबई की मालकिन नीता अंबानी ने की लंबी बातचीत, Video हुआ वायरल तो फैंस ने किया ट्रोल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share