RR vs MI : राजस्थान रॉयल्स के सामने जैसे ही मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर फिर से कई सवाल खड़े हो गए. हार्दिक ने इस मैच में एक दो नहीं बल्कि कई ऐसे फैसले किए. जिसका खामियाजा मुंबई की टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा. हार्दिक के इन्हीं फैसलों पर सवाल उठाते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अब उन्हें लताड़ लगा डाली.
ADVERTISEMENT
वसीम जाफर ने हार्दिक के फैसलों पर जताई हैरानी
मुंबई इंडियंस की हार के बाद वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में बातचीत के दौरान कहा,
सबसे पहले तो हार्दिक पंड्या के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले ने मुझे हैरान किया. राजस्थान में इस समय गर्मी होती है और बाद में ओस भी गिरती है. इसलिए उनका ये फैसला भी काफी हैरानी भरा था. उसके बाद जब शुरुआत में विकेट गिर रहे थे तो हार्दिक पंड्या खुद क्यों नहीं बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने मोहम्मद नबी को बल्लेबाजी के लिए भेजा, इस फैसले ने सबसे ज्यादा हैरान किया. क्योंकि गुजरात के लिए हार्दिक नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. उन्हें पता है कि इस समय कैसे बल्लेबाजी करनी है. लेकिन इसके बावजूद नबी जो कि नंबर 6 या 7 पर पावर हिटिंग से खेलना पसंद करते हैं. उन्हें भेजना काफी चौंकाने वाला था. पता नहीं कि क्यों हार्दिक ने खुद को प्रमोट नहीं किया.
वहीं जाफर ने आगे कहा,
जब हार्दिक खुद बल्लेबाजी करने आए तो अपनी जगह टिम डेविड को भेज सकते थे. जब आप शुरू से नहीं आ रहे थे तो फिर अपनी जगह मेरे ख्याल से टिम डेविड को भेजना चाहिए था. आपने खुद 10 गेंदों में 10 रन बनाए और मूमेंटम को वापस नहीं ला सके. इसके बाद गेंदबाजी में जब जोस बटलर और जसप्रीत बुमराह का सामना होना था तो खुद पहला ओवर करने आ गए. जबकि नुवान तुषारा जिन्होंने जोस बटलर को टी20 क्रिकेट में कई बार आउट किया है, और वह शुरू में स्विंग भी कराते हैं. इन दोनों से गेंदबाजी का स्टार्ट करने की बजाए खुद पहला ओवर करने आ गए. ये सारे प्लान मुझे काफी अजीब लगे.
मुंबई की समस्याएं नहीं होंगी कम
वहीं राजस्थान रॉयल्स के सामने मुंबई इंडियंस को इस सीजन आठवें मैच में पांचवीं हार मिली. जिसके चलते मुंबई को अब प्लेऑफ में बने रहना है तो हर हाल में बाकी 6 में से 5 मुकाबले जीतने होंगे. ऐसे में मुंबई के प्लेऑफ में जाने के मौको को देखते हुए जाफर ने आगे कहा,
देखिये मुंबई के पास मैच विनर खिलाड़ी हैं और इस पर आप शक नहीं कर सकते हैं . लेकिन जिस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं. उससे लगता है कि टीम मुश्किल में चल रही है. अगर आप इतनी गलतियां करेंगे तो कैसे पार पाएंगे. इसलिए मुझे नहीं लगता कि मुंबई की समस्याएं कम होने वाली हैं.
ये भी पढ़ें :-
RR vs MI : मुंबई इंडियंस की हार के बाद नेहाल वढेरा ने खुद को कोसा, कहा - अगर मैंने वो कैच टपकाया…