'अगला गेम हारो, मुस्कुराओ और फिर से बेवकूफी करो...', मुंबई की हार के बाद डेल स्टेन ने हार्दिक पंड्या पर जमकर निकाली भड़ास

'अगला गेम हारो, मुस्कुराओ और फिर से बेवकूफी करो...', मुंबई की हार के बाद डेल स्टेन ने हार्दिक पंड्या पर जमकर निकाली भड़ास
डेल स्टेन और दूसरी तरफ मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या

Highlights:

RR vs MI : राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया

RR vs MI : डेल स्टेन ने हार्दिक पंड्या को बिना नाम लिए सुनाया

RR vs MI : आईपीएल 2024 सीजन में हार्दिक पंड्या ने जबसे मुंबई इंडियंस की कमान संभालनी तबसे उनकी टीम अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सकी है. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई को इस सीजन पहले तीन मैच में लगातार हार झेलनी पड़ी थी. जबकि उसके बाद राजस्थान रॉयल्स के सामने बुरी तरह 9 विकेट की हार मिलने के बाद अब टीम पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में हार्दिक पंड्या का नाम लिए बिना साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने उनको जमकर लताड़ लगाई.

 

हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद क्या कहा ?


दरअसल, मुंबई इंडियंस को आठवें मैच में जब पांचवीं हार मिली तो उसके बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि मैच होने के बाद खिलाडि़यों के पास जाना सही नहीं है. सभी लोग प्रोफेशनल हैं. वे अपने रोल जानते हैं. इस मैच से सीखकर आगे बढ़ना होगा और जो गलतियां की हैं उन्हें सुधारना होगा. आगे बढ़ना सबसे जरूरी होता है.

 

डेल स्टेन को क्यों आया गुस्सा ?


 

 

हार्दिक पंड्या की मैच के बाद कही गई यही बात डेल स्टेन को रास नहीं आई और उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर हार्दिक पर निशाना साधते हुए कहा,

 

मैं वास्तव में उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब खिलाड़ी ईमानदारी से अपने मन की बात कह सकें. इसके बजाय हमने खुद को और अपने दिमाग को सामान्य व सुरक्षित बात बोलने से मूर्ख बना लिया है. अगला गेम हारो, मुस्कुराओ और फिर से बेवफूकी करो.

 

राजस्थान ने इस तरह मुंबई को दी मात 


डेल स्टेन ने अपनी बात हार्दिक पंड्या के हर एक मैच के बाद दिए गए सामन्य बयान पर कही है. वहीं मैच में संदीप शर्मा ने राजस्थान के लिए 4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जिससे मुंबई की टीम 179 रन ही बना सकी और इसके जवाब में यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंदों में 9 चौके व सात छक्के से 104 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 9 विकेट से आसान जीत दिला डाली. अब मुंबई को आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. मुंबई का अगला मुकाबला 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

RR vs MI : मुंबई इंडियंस की हार के बाद नेहाल वढेरा ने खुद को कोसा, कहा - अगर मैंने वो कैच टपकाया…

RR vs MI : यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक से इतिहास रचने के बाद लिए दो बड़े नाम, कहा - उनकी वजह से मैं…

बड़ी खबर : T20 World Cup के लिए KKR के सुनील नरेन संन्यास से यू-टर्न लेंगे या नहीं ? अब फैसले का खुद किया ऐलान