IPL 2023: जॉनी बेयरस्टो को इन तीन गेंदबाजों से लगता है सबसे ज्यादा डर, लिस्ट में ये भारतीय शामिल, बल्लेबाजी में रोहित- विराट को किया साइडलाइन

IPL 2024: जॉनी बेयरस्टो ने बड़ा बयान दिया है और टी20 में टॉप तीन बल्लेबाजों- गेंदबाजों की लिस्ट बताई है. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह हैं.

Profile

Neeraj Singh

ट्रेनिंग के दौरान जॉनी बेयरस्टो और मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा

ट्रेनिंग के दौरान जॉनी बेयरस्टो और मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

IPL 2024: जॉनी बेयरस्टो ने टी20 के टॉप तीन बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट बताई है

IPL 2024: बेयरस्टो ने इस दौरान बुमराह और सूर्यकुमार का नाम लिया

इंग्लैंड और पंजाब किंग्स के बैटर जॉनी बेयरस्टो ने दुनिया के टॉप 3 टी20 बल्लेबाजों की लिस्ट बता दी है. बेयरस्टो फिलहाल आईपीएल 2024 में पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं. लेकिन उनकी फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही है. वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अब तक टूर्नामेंट के 6 मैचों में इस बल्लेबाज ने 16.00 की औसत के साथ सिर्फ 96 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 42 का है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ खास बातचीत में बेयरस्टो ने जिन टॉप 3 बल्लेबाजों की सूची बताई है उसमें सूर्यकुमार यादव, जॉस बटलर और हेनरी क्लासेन शामिल हैं.

 

विराट- रोहित का नहीं लिया नाम


सूर्यकुमार यादव नंबर 1 टी20 बैटर हैं. 60 टी20 में इस बल्लेबाज ने 2141 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 45.44 की रही है. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 171.55 की है. अब तक सूर्य ने 4 शतक और 17 अर्धशतक ठोके हैं. आईपीएल में इस बल्लेबाज ने अब तक कुल 4 मैचों में 130 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 2 अर्धशतक हैं.

 

क्लासेन एक तगड़े खिलाड़ी हैं. आईपीएल के 6 मैचों में इस बल्लेबाज ने 63.25 की औसत के साथ कुल 253 रन ठोके हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 199 के ऊपर है. अब तक इस बल्लेबाज ने तीन अर्धशतक ठोके हैं. वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 7वें पायदान पर हैं. दूसरी ओर बटलर की बात करें तो आईपीएल के 6 मैचों में इस बल्लेबाज ने अब तक 62.50 की औसत के साथ 250 रन बनाए हैं. बटलर के नाम दो शतक हैं. इंग्लैंड के लिए 114 टी20 में उन्होंने 34.84 की औसत के साथ कुल 2927 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 144.61 की रही है. बटलर ने 22 अर्धशतक ठोके हैं. बता दें कि बेयरस्टो ने इस दौरान न तो विराट कोहली और न ही रोहित शर्मा का नाम लिया.

 

गेंदबाजों को लेकर भी बेयरस्टो ने तीन नाम बताए. इसमें डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह और मिचेल जॉनसन का नाम शामिल है. स्टेन ने 265 मैचों में कुल 699 विकेट लिए हैं. दूसरी तरफ बुमराह ने 187 मैचों में 382 विकेट लिए हैं. बुमराह आईपीएल 2024 में धांसू फॉर्म में हैं.  बुमराह ने 13 शिकार किए हैं. इसके अलावा बेयरस्टो ने आखिरी नाम मिचेल जॉनसन का नाम बताया. जॉनसन ने 256 मैचों में 590 विकेट लिए हैं.
 

ये भी पढ़ें:

PBKS vs MI : मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में जसप्रीत बुमराह की अनदेखी! 4 ओवर में 21 रन पर 3 विकेट लेने के बावजूद दूसरे गेंदबाज को मिला इनाम तो बजाते रह गए ताली, देखें Video

DC vs SRH, IPL Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के बीच लाइव मैच, मोबाइल पर देखने के लिए करना होगा ये

IPL 2024: जहीर खान ने इमपैक्ट प्लेयर नियम पर उठाए सवाल, ऑलराउंडर्स की लगाई क्लास, कहा- पंड्या को ट्रोल होने से बचना है तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share