PBKS vs MI : मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में जसप्रीत बुमराह की अनदेखी! 4 ओवर में 21 रन पर 3 विकेट लेने के बावजूद दूसरे गेंदबाज को मिला इनाम तो बजाते रह गए ताली, देखें Video

PBKS vs MI : मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में जसप्रीत बुमराह की अनदेखी! 4 ओवर में 21 रन पर 3 विकेट लेने के बावजूद दूसरे गेंदबाज को मिला इनाम तो बजाते रह गए ताली, देखें Video
गेराल्ड कोएत्जिया को जीत का बैज देते लसिथ मलिंगा दूसरी तरफ खड़े होकर देखते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

PBKS vs MI : मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हराया

PBKS vs MI : मुंबई के बुमराह और कोएत्जिया ने मिलकर चटकाए 6 विकेट

PBKS vs MI : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने पंजाब किंग्स को उसके घर में होने वाले रोमांचक मैच में 9 रन से हार का स्वाद चखाया. इसके बाद मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में जहां खुशनुमा माहौल देखने को मिला. वहीं मैच जीतने के बाद मुंबई के कोच मार्क बाउचर सबसे दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को एक बैज देते हैं. इस बैज को जब देने की बारी आई तो पंजाब के खिलाफ मैच में 4 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर तीन विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लेने वाले गेराल्ड कोएत्जिया को बैज दिया. इस पर बुमराह ताली बजाते ही रह गए और मुंबई के ड्रेसिंग रूम का यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चला है.

जसप्रीत बुमराह को नहीं मिला बैज


दरअसल, जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जिया ने मिलकर 193 रनों के चेज में पंजाब किंग्स के 14 रन पर ही चार विकेट चटका डाले थे. इसमें टॉप आर्डर के बल्लेबाजों के दो-दो विकेट बुमराह और  कोएत्जिया ने चटकाए. जबकि इसके बाद भी बुमराह और कोएत्जिया का कहर जारी रहा और दोनों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. लेकिन बुमराह ने सिर्फ 21 रन दिए थे जबकि कोएत्जिया ने 32 रन खर्च किए थे. इसके बावजूद मुंबई के साउथ अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर ने अपने ही देश से आने वाले तेज गेंदबाज कोएत्जिया को जीत का बैज दिया. जबकि बुमराह को ये सम्मान नहीं मिला.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: PBKS vs MI के मैच में बवाल, सिग्‍नल देते हुए 'पकड़ा' गया मुंबई का डगआउट, SRH के पूर्व कोच ने की खास मांग, जानें पूरा मामला

Hardik Pandya Ban: हार्दिक पंड्या के खिलाफ BCCI का बड़ा एक्‍शन, पंजाब किंग्‍स के खिलाफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका

PBKS vs MI: जसप्रीत बुमराह ने इस कमाल के दम पर रचा इतिहास, मुंबई की शानदार जीत के बाद नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड