हार्दिक पंड्या के खिलाफ बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद बड़ा एक्शन लिया है. बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के कप्तान को कड़ी सजा दी है, जिसके बाद अब पंड्या पर बैन का खतरा मंडारने लगा. मुंबई इंडियंस के कप्तान को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.
पंजाब के खिलाफ आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते उन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया. बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया-
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है. मुंबई इंडियंस की स्लो ओवर रेट की इस सीजन की पहली गलती है.
मैच के दौरान भी सजा
मुंबई की टीम अगर इस सीजन फिर से इस गलती को दोहराती है तो पूरी टीम पर फाइन लगने के साथ ही पंड्या पर एक मैच का बैन भी लग सकता है. हालांकि पंजाब के खिलाफ मुकाबले में भी स्लो ओवर रेट के चलते मुंबई को सजा मिली थी और आखिरी के दो ओवर में मुंबई की टीम इनर रिंग के बाहर पांच की बजाय सिर्फ चार ही फील्डर रख पाई थी.
पंड्या पर क्यों लग सकता है बैन?
मुंबई की टीम अगर इस सीजन में दूसरी बार स्लो ओवर रेट की गलती करती है तो कप्तान पर 24 लाख का फाइन लगने के साथ ही टीम के बाकी मेंबर्स पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 फीसदी (जो कम हो) का जुर्माना लगाया जाएगा. तीसरी बार गलती करने पर कप्तान पर 30 लाख रुपये के फाइन के साथ एक मैच का बैन लगता है. जबकि बाकी मेंबर्स पर 12 लाख या मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना (जो कम हो) लगेगा.
ये भी पढ़ें :-