PBKS vs MI: जसप्रीत बुमराह ने इस कमाल के दम पर रचा इतिहास, मुंबई की शानदार जीत के बाद नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

PBKS vs MI: जसप्रीत बुमराह ने इस कमाल के दम पर रचा इतिहास, मुंबई की शानदार जीत के बाद नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे

Story Highlights:

PBKS vs MI: जसप्रीत बुमराह ने 21 रन पर 3 विकेट लेकर मुंबई को दिलाई जीत

IPL 2024: जसप्रीत बुमराह को शानदार गेंदबाजी के चलते प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया

जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस की पंजाब किंग्‍स के खिलाफ शानदार जीत के बाद इतिहास रच दिया. उन्‍होंने मुंबई की जीत के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मुंबई ने पंजाब को आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में 9 रन से हराया. इस सीजन ये उसकी तीसरी जीत है. मुंबई की जीत के हीरो बुमराह रहे, जिन्‍होंने 21 रन पर तीन विकेट लिए. उन्‍हें गेराल्‍ड कोएट्जी का भरपूर साथ मिला, जिन्‍होंने 32 रन पर तीन विकेट लिए. शानदार गेंदबाजी के दम पर बुमराह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

इसी के साथ वो पर्पल कैप होल्‍डर भी बन गए हैं. पर्पल कैप की रेस में 7 मैचों में 13 विकेट के साथ वो टॉप पर आ गए हैं. उन्‍होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब टूर्नामेंट के बेस्‍ट पेसर की बात आती है तो उनके आसपास भी कोई नहीं हैं.

बुमराह ने रचा इतिहास 


प्‍लेयर ऑफ द मैच बनते ही बुमराह ने इतिहास रच दिया. वो संयुक्‍त रूप से आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पेसर बन गए हैं. बुमराह और उमेश यादव दोनों ने नाम 10-10 अवॉर्ड हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड एबी डिविलियर्स ने जीते हैं, उनके नाम 25 अवॉर्ड हैं.

ये भी पढ़ें :- 

PBKS vs MI : रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी उठाया इम्पैक्ट प्लेयर पर सवाल, पंजाब पर जीत के बाद कहा- गेंदबाजों के लिए अब खुद को बचाना...

PBKS vs MI : पंजाब के लिए जब आशुतोष शर्मा बरसा रहे थे छक्के, तभी टाइमआउट में हार्दिक पंड्या ने क्या कहा ऐसा कि पलट गया खेल, खुद किया बड़ा खुलासा

PBKS vs MI : मुंबई के सामने रोमांचक मैच में हार के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन का टूटा दिल, कहा - करीब जाकर हारने से टीम...