IPL 2024: PBKS vs MI के मैच में बवाल, सिग्‍नल देते हुए 'पकड़ा' गया मुंबई का डगआउट, SRH के पूर्व कोच ने की खास मांग, जानें पूरा मामला

IPL 2024: PBKS vs MI के मैच में बवाल, सिग्‍नल देते हुए 'पकड़ा' गया मुंबई का डगआउट, SRH के पूर्व कोच ने की खास मांग, जानें पूरा मामला
अंपायर से बात करते सैम करन (बाएं)

Highlights:

IPL 2024: मुंबई और पंजाब के मुकाबले में थर्ड अंपायर के फैसले पर बवाल

IPL 2024: टॉम मूडी ने थर्ड अंपायर पर खड़े किए सवाल

मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्‍स को आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में नौ रन से हरा दिया. मुंबई की ये इस सीजन की तीसरी जीत है. हालांकि इस मैच में थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर बवाल मच गया है. सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी ने तो खास मांग भी कर दी है. इस मुकाबले में मुंबई का डगआउट DRS के लिए सिग्‍नल भेजता हुआ पकड़ा गया. जिसके बाद पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान सैम करन भड़क गए. 


दरअसल बात पहली पारी में 15वें ओवर की है. पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सूर्यकुमार यादव को एक वाइड यॉर्कर डाली, जहां वो पहुंच नहीं पाए. हालांकि अंपायर ने उस गेंद को वाइड करार नहीं दिया. इस बीच मुंबई कैंप के मेंबर्स को कथित तौर पर रीप्ले देखते और फिर सूर्यकुमार को रिव्‍यू लेने के लिए इशारा करते हुए देखा गया. रिव्‍यू के बाद अंपायर ने वाइड करार दिया, लेकिन पंजाब के कप्‍तान इस पर भड़क गए. 

 

चार ओवर बाद फिर बवाल

इसके कुछ देर बाद 19वें ओवर में सैम करन ने आउटसाइड ऑफ गेंद की, जहां टिम डेविड पहुंच गए. गेंद विकेटकीपर के पास से गुजरी. शुरुआत में इसे वाइड नहीं कहा गया, लेकिन बल्लेबाज ने रिव्‍यू का फैसला लिया. रीप्ले में पता चला कि गेंद डेविड के बल्ले के नीचे से गई थी और तीसरे अंपायर नितिन मेनन ने इसे वाइड करार दिया. जबकि आईपीएल नियम के अनुसार अगर कोई गेंद बल्लेबाज की पहुंच में हो तो वो वाइड नहीं हो सकती. 

 

 

 

इस मैच में थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इस सिचुएशन पर रिएक्‍ट करते हुए मूडी ने कहा- 

 

मैदान पर कुछ अंपायर अच्‍छे होते हैं, मगर थर्ड अंपायर के तौर पर कुछ स्किल्‍स और अनुभव होना चाहिए. अब समय आ गया है कि हम स्‍पेशलिस्‍ट थर्ड अंपायर को रखने के बारे में सोचें, क्‍योंकि बहुत सारे विवादास्‍पद फैसले लिए जा रहे हैं.

 

टॉम मूडी का कहना है कि आईपीएल में वाइड और नो बॉल के लिए डीआरएस लिया जाता है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Hardik Pandya Ban: हार्दिक पंड्या के खिलाफ BCCI का बड़ा एक्‍शन, पंजाब किंग्‍स के खिलाफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका

PBKS vs MI: जसप्रीत बुमराह ने इस कमाल के दम पर रचा इतिहास, मुंबई की शानदार जीत के बाद नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

PBKS vs MI : रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी उठाया इम्पैक्ट प्लेयर पर सवाल, पंजाब पर जीत के बाद कहा- गेंदबाजों के लिए अब खुद को बचाना...