एमएस धोनी को पछाड़ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने केएल राहुल, CSK vs LSG मुकाबले में बने आईपीएल इतिहास के 6 दमदार रिकॉर्ड

CSK vs LSG, IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ एमएस धोनी का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Profile

किरण सिंह

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ लखनऊ के कप्तान केएल राहुल

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ लखनऊ के कप्तान केएल राहुल

Highlights:

IPL 2024: केएल राहुल ने तोड़ा धोनी का ऑलटाइम रिकॉर्ड

IPL 2024: केएल राहुल ने चेन्‍नई के खिलाफ बनाए थे 82 रन

केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स ने एमएस धोनी से सजी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले आठ विकेट से बुरी तरह से हरा दिया. लखनऊ की ये चौथी जीत है, जबकि चेन्‍नई की इस सीजन की ये तीसरी हार है. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली चेन्‍नई की ऐसी करारी हार की किसी को उम्‍मीद नहीं थी. लखनऊ ने कप्‍तान की शानदार पारी के दम पर एकतरफा मुकाबला जीता. इसी के साथ इस मुकाबले में आईपीएल इतिहास के 6 दमदार रिकॉर्ड भी बन गए हैं. इतना ही नहीं केएल राहुल धोनी से भी आगे निकल गए हैं. 


मुकाबले की बात करते हुए पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए. लखनऊ ने 177 रन के टारगेट को 19 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया था. क्विंटन डिकॉक ने 54 रन और केएल राहुल ने 82 रन बनाए. दोनों के बीच 134 रन की पार्टनरशिप हुई.

 

 

  • केएल राहुल आईपीएल इतिहास में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्‍यादा बार 50 से ज्‍यादा रन की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्‍होंने 25 बार ऐसा किया. वो इस मामले में धोनी से आगे निकल गए. धोनी के नाम 24 बार ऐसा कमाल करने का रिकॉर्ड है.

 

  •  आईपीएल इतिहास में लखनऊ में 177 रन सबसे बड़ा सक्‍सेसफुल रन चेज (लक्ष्य के अनुसार) है. इससे पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने लखनऊ में मेजबान के खिलाफ इस सीजन में ही 168 का टारगेट हासिल किया था.

 

  • केएल राहुल और डिकॉक के बीच 134 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. इस सीजन इससे पहले चेन्‍नई के खिलाफ आरसीबी ने 41 रन, गुजरात टाइटंस ने 28 रन, दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 93 रन, सनराइजर्स हैदराबाद ने 46 रन,  मुंबई इंडियंस ने 70 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. इस सीजन सीएसके के खिलाफ ओपनिंग पार्टनरशिप का एवरेज 58.85 रहा, जो किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है.

 

  • राहुल और डिकॉक की 134 रन की पार्टनरशिप आईपीएल इतिहास में चेन्‍नई के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. इस लिस्‍ट में राजस्‍थान रॉयल्‍स की तरफ से साल 2015 में अजिंक्‍य रहाणे और शेन वॉटसन के बीच 144 रन और 2021 में शिखर धवन और पृथ्‍वी शॉ के बीच 138 रन ओपनिंग पार्टनरशिप पहले और दूसरे नंबर पर है.

 

  • 134 रन की पार्टनरशिप किसी भी विकेट के लिए लखनऊ की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. लखनऊ के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी राहुल और डिकॉक के नाम ही है. उन्‍होंने साल 2022 में मुंबई में अटूट 210 रन की पार्टनरशिप की थी.

 

  • आईपीएल इतिहास में लखनऊ ने दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 17 मैचों में छठी बार जीत हासिल की है. लखनऊ का ये चौथा सबसे बड़ा सक्‍सेसफुल रन चेज है.

 

सक्‍सेसफुल रन चेजविपक्षी टीमजीतसाल
213आरसीबी1 विकेट2023
211सीएसके 6 विकेट2022
183सनराइजर्स हैदराबाद7 विकेट2023
177सीएसके8 विकेट 2024
150दिल्‍ली कैपिटल्‍स6 विकेट2022
122सनराइजर्स हैदराबाद6 विकेट2023

ये भी पढ़ें :- 

David Warner Injury Update : हैदराबाद के खिलाफ डेविड वॉर्नर खेलेंगे या नहीं ? दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने दी बड़ी अपडेट

LSG vs CSK : हार्दिक पंड्या की मुंबई को हराने के बाद CSK के ड्रेसिंग रूम में बदल गया सबकुछ, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने खुद उगला बड़ा सच

RCB की टीम से IPL खेलने का केएल राहुल का सपना कैसे हुआ था साकार? अब किस्सा सुनाते हुए कहा - विराट कोहली ने मुझे…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share