लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका से डांट सुननी पड़ी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है. वायरल वीडियो में गोयनका राहुल को हार के बाद डांटते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान राहुल ने अपनी बात रखने की कोशिश की, मगर फ्रेंचाइजी मालिक ने उनकी एक भी नहीं सुनी. अब इस पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रैम स्मिथ का बड़ा बयान आया है.
ADVERTISEMENT
लखनऊ को हैदराबाद ने 10 विकेट से हराया. पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 4 विकेट पर 165 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद ने 166 रन का टारगेट बिना विकेट गंवाए 9.4 ओवर में हासिल कर लिया. मैच के बाद लखनऊ के मालिक कप्तान पर सभी के सामने भड़क गए.
बंद दरवाजें के पीछे होनी चाहिए थी बातचीत
अब स्मिथ ने राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है. वो उस वक्त कमेंट्री कर रहे थे. उनका कहना है कि दोनों के बीच ये बातचीत बंद कमरे में होनी चाहिए. उन्होंने माना कि गोयनका टीम को लेकर जुनूनी हैं, मगर उन्होंने राहुल के साथ सरेआम इस तरह से बातचीत को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने इस तरह की बातचीत के लिए सही समय और जगह चुनने पर जोर दिया.
उन्होंने राहुल के लिए सहानुभूति भी व्यक्त की. उन्होंने कहा-
ये वो मालिक है, जो अपनी टीम को लेकर जुनूनी हैं. उनकी टीम हार गई है और उनके इमोशंस उमड़ पड़े. आपको लगता है कि ये बातचीत बंद दरवाजों के पीछे होनी चाहिए थी. चारों तरफ बहुत सारे कैमरे हैं. वे कुछ भी मिस नहीं कर सकते. केएल राहुल को अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाना होगा और बताएंगे कि क्या चर्चा हुई है.
ये भी पढ़ें
SRH vs LSG मैच के बीच पिच बदल दी गई? पैट कमिंस का चौंकाने वाला जवाब, बोले- शायद...