मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के अगले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स में जा सकते हैं. रोहित के फ्यूचर को लेकर ऐसा अनुमान पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने लगाया है. दरअसल नए कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के इस सीजन में काफी निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी के साथ रोहित के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.
इन्हीं अटकलों के बीच अकरम का मानना है कि अगले सीजन रोहित कोलकाता में जा सकते हैं. एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में अकरम ने अपनी बात रखते हुए कहा-
मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि रोहित अगले सीजन मुंबई में नहीं रहेंगे. मैं उन्हें कोलकाता में देखना पसंद करुंगा. सोचिए वो वहां ओपनिंग करते हैं, गौतम गंभीर मेंटॉर और श्रेयस अय्यर एक कप्तान के रूप में, उनके पास एक बहुत मजबूत बल्लेबाजी इकाई होगी. वह किसी भी विकेट पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें केकेआर में देखना अच्छा होगा.
आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के पांच खिताब जीते, मगर इस सीजन के आगाज से पहले फ्रेंचाइजी ने पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके उन्हें नया कप्तान बना दिया था. जिस वजह से फ्रेंचाइजी और पंड्या को फैंस की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा.
आईपीएल के इस सीजन में रोहित के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों में 32.60 की औसत और 158.29 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए. आईपीएल 2024 से मुंबई भी बाहर हो गई है. वो इस सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम है. मुंबई के 12 में से सिर्फ चार मैच जीते, जबकि 8 मुकाबले गंवाए. वो 10 टीमों में 9वें नंबर है.
ये भी पढ़ें
SRH vs LSG मैच के बीच पिच बदल दी गई? पैट कमिंस का चौंकाने वाला जवाब, बोले- शायद...