श्रेयस अय्यर की अगुआई में कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के इस सीजन में कमाल कर रही है. 13 में से 9 जीत और तीन हार के साथ वो पॉइंट टेबल में टॉप पर मौजूद है. उसके कुल 19 पॉइंट है. हालांकि कोलकाता का गुजरात के खिलाफ बीते दिन मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था, मगर रद्द मुकाबले में उसके चैंपियन बनने की किस्मत तय हो गई. मुकाबला रद्द होने पर कोलकाता और गुजरात दोनों को बराबर एक-एक अंक मिला, जिससे ये तो तय हो गया है कि अय्यर की टीम लीग स्टेज में टॉप दो में ही रहेगी.
ADVERTISEMENT
कोलकता को अभी एक और मुकाबला खेलना है, यानी वो ज्यादा से ज्यादा 21 अंक तक पहुंच सकती है. अगर वो अपना आखिरी लीग मैच हार भी जाती है तो भी वो टॉप दो ही बनी रहेगी, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर बाकी कोई भी टीम अपने बचे हुए सभी मैच जीतने के बावजूद 19 पॉइंट तक नहीं पहुंच सकती. इसी वजह से कोलकाता का टॉप दो में बने रहना तय है. राजस्थान अगर अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाती है तो वो टॉप पर और कोलकाता दूसरे स्थान पर रहते हुए लीग स्टेज फिनिश करेगी, मगर फिर भी दोनों का क्वालिफायर एक खेलना तय है. जिस वजह से दोनों को फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा.
कोलकाता बनेगी तीसरी बार चैंपियन!
गुजरात के खिलाफ रद्द मुकाबले में एक अंक मिलने से कोलकाता की टीम क्वालिफायर एक में पहुंच गई, जहां से उनके चैंपियन बनने की संभावना बन गई है. बहुत कम लोगों को याद होगा कि कोलकाता की टीम जब भी टॉप दो में रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची है, उसने हर बार खिताब जीता है. इससे पहले वो साल 2012 और 2014 में लीग स्टेज में टॉप दो में रही थी और ये वहीं साल है, जब कोलकाता की टीम चैंपियन बनी थी. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी कोलकाता की टीम इस सिलसिले को बरकरार रखने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें:
Explained: कोलकता नाइट राइडर्स को IPL 2024 के फाइनल में पहुंचने के लिए आखिर क्यों मिलेंगे दो मौके?