Explained: कोलकता नाइट राइडर्स को IPL 2024 के फाइनल में पहुंचने के लिए आखिर क्‍यों मिलेंगे दो मौके?

Explained: कोलकता नाइट राइडर्स को IPL 2024 के फाइनल में पहुंचने के लिए आखिर क्‍यों मिलेंगे दो मौके?
कोलकाता को फाइनल में एंट्री करने के दो मौके मिलेंगे

Highlights:

KKR, IPL 2024: कोलकाता के पास फाइनल में एंट्री करने के दो मौके

KKR, IPL 2024: क्‍वालिफायर एक में कोलकाता की जगह पक्‍की

गुजरात टाइटंस और कोलकता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 63वां मैच अहमदाबाद में भारी बारिश के कारण धुल गया. जिस वजह से दोनों टीमों को एक- एक अंक मिले. इस अंक के दम पर जहां कोलकता की टॉप दो में जगह पक्‍की हो गई है. वहीं गुजरात लीग से बाहर हो गई. दरअसल गुजरात को प्‍लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपने दोनों मैच हर हाल में जीतने जरूरी थी, साथ ही बाकी टीमों का परिणाम भी अपने फेवर में आने की उम्‍मीद करनी थी, मगर बारिश ने गुजरात का काम बिगाड़ दिया.

 

एक अंक ने कोलकता की टॉप दो में जगह पक्‍की कर दी है. इसका मतलब है कि श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे. कोलकाता के 19 पॉइंट हो गए हैं और वो ज्‍यादा से ज्‍यादा 21 अंक तक पहुंच सकती है. अय्यर की टीम ने 13 में से 9 मैच जीते  और महज 9 मैच ही गंवाए. 

 

कोलकाता हार के बावजूद टॉप दो में रहेगी 

 

अय्यर की टीम अगर राजस्‍थान के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच गंवा भी देती है तो भी वो टॉप दो में बनी रहेगी. वहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स ही एकमात्र टीम है, जो केकेआर से ज्‍यादा पॉइंट हासिल कर सकती है. वो ज्‍यादा से ज्‍यादा 20 पॉइंट तक पहुंच सकती है. राजस्‍थान भी फाइनल के लिए दो मौके हासिल कर सकती है. दरअसल पाइंट टेबल में टॉप दो में रहने वाली टीम को बड़ा फायदा मिलता है.

 

क्‍या है आईपीएल के नियम? 

 

आईपीएल नियम के अनुसार टॉप दो की टीम पहला क्‍वालिफायर खेलती है. पहला क्‍वालिफायर जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है, जबकि हारने वाली टीम को एक मौका मिलता है. तीसरे और चौथे स्‍थान की टीम एलिमिनेटर खेलती है और एलिमिनेटर की विजेता टीम का सामना दूसरे क्‍वालिफायर में पहला क्‍वालिफायर हारने वाली टीम से होता है और मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है.


राजस्‍थान टॉप दो में तभी फिनिश कर पाएगी, जब वो अपने दोनों मैच जीते. एक मैच जीतने पर भी वो टॉप दो में फिनिश कर सकती है, मगर बाकी मैचों के परिणाम राजस्‍थान के मौके को प्रभावित करेंगे.

 

ये भी पढे़ं:

IPL 2024: शुभमन गिल का GT के बाहर होने के बाद इमोशनल Video वायरल, पहले हाथ हिलाकर फैंस को कहा शुक्रिया, फिर...

GT vs KKR: 'वो दिखा नहीं सकता', नीतीश राणा ने हर्षा भोगले को किया ट्रोल, दिया ऐसा जवाब कि छूट गई हंसी, VIDEO

Team India New Head Coach: टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए BCCI ने दिया आवेदन, जय शाह ने रखी ये 4 बड़ी शर्तें