Team India New Head Coach: टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए BCCI ने दिया आवेदन, जय शाह ने रखी ये 4 बड़ी शर्तें

Team India New Head Coach: टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए BCCI ने दिया आवेदन, जय शाह ने रखी ये 4 बड़ी शर्तें
बीसीसीआई का लोगो और इवेंट के दौरान जय शाह

Highlights:

Team India New Head Coach: भारतीय टीम के नए हेड कोच के लिए BCCI ने ऐप्लिकेशन जारी किए हैं

Team India New Head Coach: बोर्ड ने हेड कोच के लिए 4 बड़ी शर्तें रखी हैं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए आवेदान जारी किया है. इसके लिए बोर्ड ने ऐप्लिकेशन जारी की है. यानी की जो भी नया कोच चुना जाएगा वो वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करेगा. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई 2024 है. सेलेक्शन प्रोसेस में जो भी लोग ऐप्लिकेशन भेजेंगे उसे रिव्यू किया जाएगा. इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू होंगे और फिर कैंडिडेट को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. हेड कोच का पद 3.5 साल के लिए होगा जिसकी शुरुआत 1 जुलाई 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2027 तक होगी. बीसीसीआई के चीफ जय शाह ने इसके लिए 4 बड़ी शर्तें रखी हैं.

 

जय शाह ने रखी 4 बड़ी शर्तें


1. सफल उम्मीदवार एक विश्व स्तरीय भारतीय क्रिकेट टीम विकसित करने के लिए जिम्मेदार होगा जो अच्छा प्रदर्शन करेगी. इसके अलावा उसे अलग अलग फॉर्मेट में सफलता पर भी ध्यान देना होगा. वहीं भविष्य के क्रिकेटरों को भी तैयार करना होगा.

2. हेड कोच प्रदर्शन और मैनेजमेंट के लिए भी जिम्मेदार होगा.

3. हेड कोच स्पेशलिस्ट कोच और सपोर्ट स्टाफ के साथ काम करेगा और उन्हें उनका रोल बताएगा. इसके अलावा उनके प्रदर्शन को भी नोट करेगा.

4. हेड कोच टीम इंडिया का रिव्यू और डिसिप्लिन पर भी ध्यान होगा.

 

योग्यताएं, अनुभव, ज्ञान और कौशल:

 

1. न्यूनतम 30 टेस्ट मैच या 50 एकदिवसीय मैच खेले हों
2. पूर्ण सदस्य टेस्ट प्लेइंग नेशन का मुख्य कोच, न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि के लिए
3. किसी एसोसिएट सदस्य/आईपीएल टीम या अंतर्राष्ट्रीय लीग/प्रथम श्रेणी टीमों के प्रमुख कोच होना चाहिए. इसके अलावा राष्ट्रीय ए टीमें, न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि के लिए
4. बीसीसीआई लेवल 3 सर्टिफिकेशन या उससे ज्यादा
5. आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए.

 

जो भी हेड कोच चुना जाएगा वो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए प्लान बनाएगा और फिर उसपर काम करेगा. वहीं वो टीम के भीतर जीत का फॉर्मूला लाएगा और तीनों फॉर्मेट में टीम को आगे लेकर जाएगा. हेड कोच का कम्युनिकेशन स्किल धांसू होना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें:

LSG Owner Controversy: संजीव गोयनका, जस्टिन लैंगर और केएल राहुल के बीच झड़प का सच आया सामने, अब कोच ने दी सफाई

RCB vs DC: विराट कोहली वाली टीम की करिश्माई वापसी से हैरान वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज, कहा- आरसीबी पहले कभी नहीं...

Virat Kohli Angry: अंपायर पर फिर भड़के विराट कोहली, बीच मैच में फैसले को लेकर सुनाई खरी- खोटी, फैंस मचाने लगे हल्ला, VIDEO