LSG Owner Controversy: संजीव गोयनका, जस्टिन लैंगर और केएल राहुल के बीच झड़प का सच आया सामने, अब कोच ने दी सफाई
Advertisement
Advertisement
LSG Owner Controversy: संजीव गोयनका और केएल राहुल विवाद पर लांस क्लूजनर ने बड़ा बयान दिया है
LSG Owner Controversy: क्लूजनर ने कहा कि सबकुछ ठीक है और हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता
LSG Owner Controversy: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को बीच मैदान पर जब से फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका से झाड़ पड़ी है तब से ये विवाद और आगे बढ़ता जा रहा है. सनराइजर्स हैरदाबाद के खिलाफ मिली हार के बाद संजीव गोयनका ने मैदान पर आकर केएल राहुल से काफी समय तक बातचीत की थी. इस बातचीत के दौरान वो गुस्से में भी नजर आ रहे थे. ऐसे में इसका वीडियो वायरल हो गया और फैंस ने संजीव गोयनका को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
फैंस यहां तक कहने लगे कि किसी भी मालिक को ये अधिकार नहीं है कि वो मैदान पर आकर भारत के नेशनल खिलाड़ी से इस तरह बात करे. संजीव गोयनका को फैंस ने इतना ज्यादा ट्रोल किया कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया. इस मामले पर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इसे गलत बताया वहीं वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि उनके पास बड़ा बिजनेस है और 400 करोड़ का मुनाफा उठाते हैं. ऐसे में उन्हें अपने बिजनेस पर ध्यान देना चाहिए न की किसी खिलाड़ी को डांट लगाना चाहिए.
कोच ने दी सफाई
बता दें कि केएल राहुल और संजीव गोयनका के मुद्दे पर अब टीम के असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर ने बड़ा बयान दिया है. क्लूजनर ने कहा कि मुझे दो क्रिकेट प्रेमियों के बीच मजबूत बहस से कोई दिक्कत नहीं है. हमारे लिए ये चाय के कप में एक तूफान है. हमारे लिए ये बड़ी बात नहीं है.
बता दें कि हैदराबाद के सामने उसके घरेलू मैदान में लखनऊ की टीम ने 166 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर जब मैच को 10 ओवर के भीतर ही तूफानी बल्लेबाजी से समाप्त कर दिया तो लखनऊ की टीम के मालिक संजीव गोयनका खुद पर काबू नहीं रख सके और उनका गुस्सा कोच जस्टिन लैंगर जबकि कप्तान केएल राहुल पर निकला. फैंस अब टीम मालिक के इसी अभद्र व्यवहार की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
बता दें कि इस मुद्दे पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी केएल राहुल और गोयनका के बीच हुए बहस पर अपनी राय दी है और कहा है कि मैं इस मसले पर कमेंट नहीं कर सकता हूं, गांगुली ने कहा, ""टीवी पर जो दिखाया गया उसके आधार पर टिप्पणी करना मेरे लिए उचित नहीं है, मुझे नहीं पता कि संजीव ने राहुल से क्या बात की थी. तो, मैं इसपर कुछ नहीं कग पाउंगा."
ये भी पढ़ें :
Advertisement