पाकिस्तान ने आयरलैंड को दूसरे टी20 मैच में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. पाकिस्तान की जीत से असली हीरो मोहम्मद रिजवान रहे. उन्होंने 46 गेंदों में नॉटआउट 75 रन की पारी खेली और पाकिस्तान को 16.5 ओवर में ही जीत दिला दी. रिजवान के दम पर ही बाबर आजम की टीम ने 194 रन का टारगेट 19 गेंद पहले तीन विकेट के नुकसान पर हासिल किया.
पाकिस्तान को जितवाने के बाद रिजवान को भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की याद आई और उन्होंने आयरलैंड में कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो भारतीय स्टार कोहली की बहुत ज्यादा इज्जत करते हैं. प्लेयर ऑफ द मैच रिजवान ने जीत के बाद मैच पर बात करते हुए कहा-
वास्तव में वो हमारे खिलाफ अच्छा खेला. (फखर के साथ बल्लेबाजी पर ) यह आसान चेज नहीं था, क्योंकि आयरलैंड के गेंदबाज अपनी परिस्थितियों को बेहतर जानते थे. उन्होंने शुरुआत में हमें परेशान किया, लेकिन हमनें तय किया कि 194 का पीछा करते हुए हमें आक्रमण करना होगा. जब आप हारते हैं तो आप हमेशा दबाव में रहते हैं, खासकर जब वर्ल्ड कप करीब हो.
रिजवान ने की कोहली की तारीफ
रिजवान से इस दौरान 50 के एवरेज को लेकर भी पूछा गया और इसी सवाल पर उन्होंने कोहली को सलाम किया. उनकी तारीफ की. उन्होंने औसत पर कहा-
यदि आप औसत को देखें, तो आप एक औसत खिलाड़ी हैं. यदि आप परिस्थिति और खेल की डिमांड को देखते हैं तो वह आपको बेहतर बनाएगा. हमनें विराट कोहली से बहुत सी चीजें सीखी हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं.
रिजवान और फखर के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप
इस मुकाबले में रिजवान और फखर जमां के बीच में 140 रन की पार्टनरशिप हुई थी. जो टी20 क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. उन्होंने रिजवान और हैदर अली के 105 रन की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ा. इस मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी ने 49 रन पर तीन और अब्बास अफरीदी ने33 रन पर दो विकेट लिए. रिजवान के अलावा फखर ने 40 गेंदों में 78 रन बनाए. वहीं आजम खान ने 10 गेंदों में नॉटआउट 30 रन ठोके.
ये भी पढ़ें :-
RCB खेलेगी IPL 2024 का फाइनल! लगातार 5 जीत ने बदली तस्वीर, कोहली की टीम तीन बार कर चुकी ऐसा कमाल