Virat Kohli-Sourav Ganguly : विराट कोहली और सौरव गांगुली ने 'नो हैंडशेक' विवाद को भुलाया, RCB की जीत के बाद दिखा ऐसा नजारा, देखें Video

Virat Kohli-Sourav Ganguly : विराट कोहली और सौरव गांगुली ने 'नो हैंडशेक' विवाद को भुलाया, RCB की जीत के बाद दिखा ऐसा नजारा, देखें Video
विराट कोहली और सौरव गांगुली

Highlights:

Virat Kohli-Sourav Ganguly : कोहली और गांगुली के बीच नो हैंडशेक विवाद समाप्त

Virat Kohli-Sourav Ganguly : आरसीबी की जीत के बाद कोहली-गांगुली ने मिलाया हाथ

Virat Kohli-Sourav Ganguly : आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का लीग स्टेज के अंतिम चरण में विजयी अभियान जारी है. आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने लगातार जीत का न सिर्फ पंजा खोला बल्कि आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ की तरफ कदम भी बढ़ा दिया है. इस मैच के बाद पिछले आईपीएल 2023 सीजन में नो हैंडशेक विवाद के चलते चर्चा में रहने वाले सौरव गांगुली और विराट कोहली जब एक दूसरे के सामने आए तो बेहतरीन नजारा देखने को मिला. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

 

कोहली और गांगुली ने क्या किया ?


दरअसल, आरसीबी ने जैसे ही दिल्ली के खिलाफ 47 रन से जीत दर्ज की उसके बाद विराट कोहली काफी खुश नजर आ रहे थे. कोहली ने मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से हाथ मिलाया. इसी लाइन में जब कोहली के सामने सौरव गांगुली आए तो उन्होंने उनसे भी हैंडशेक किया और पिछले सीजन होने वाले विवाद को दोनों खिलाड़ी भूलते नजर आए.

 

 

पिछले सीजन क्या था विवाद ?


पिछले 2023 आईपीएल सीजन की बात करें तो आरसीबी और दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में जहां विराट कोहली डगआउट मैं बैठे रहे और दूसरे मैच में गांगुली व कोहली दोनों ने हैंडशेक नहीं किया. इसके बाद से दोनों के बीच हैंडशेक विवाद काफी चर्चा का विषय बना और माना जा रहा था कि कोहली और गांगुली के बीच काफी अनबन है. लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में अब शायद सबकुछ भुलाकर गांगुली और कोहली ने आगे बढ़ने का फैसला किया है.

 

दिल्ली के लिए आगे की राह मुश्किल 


वहीं मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले खेलते हुए 187 रन बनाए थे. उसके लिए सबसे अधिक रजत पाटीदार ने 52 रनों की पारी खेली थी. इसके जवाब में यश दयाल के तीन विकेटों के आगे दिल्ली की टीम 140 रन पर ढेर हो गई और उसे 47 रन से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी से हार के साथ ही दिल्ली के अब प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें लगभग धूमिल हो चुकी हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'विराट कोहली की मैं काफी इज्‍जत करता हूं', मोहम्‍मद रिजवान ने पाकिस्‍तान को जिताने के बाद भारतीय स्‍टार को किया सलाम, जानें वजह

RCB vs DC : पाटीदार के धमाके और कहर गेंदबाजी से RCB ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम, दिल्ली को अपने घर में 47 रन से रौंदकर खोला जीत का ‘पंजा’

IPL 2024: विराट कोहली ने जैक फ्रेजर के रन आउट का मनाया गजब अंदाज में जश्‍न, Video में देखें लंबी दौड़ के बाद क्‍या किया?