RCB vs DC: विराट कोहली वाली टीम की करिश्माई वापसी से हैरान वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज, कहा- आरसीबी पहले कभी नहीं...
Advertisement
Advertisement
RCB vs DC : आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से दी मात
RCB vs DC : आरसीबी ने लगातार जीते पांच मुकाबले
RCB vs DC : आईपीएल 2024 में लगातार छह मैच हारने के बाद करिश्माई वापसी करते हुए आरसीबी ने पांच मैच लगातार जीतकर सभी को हैरानी में डाल दिया. आरसीबी ने न सिर्फ टूर्नामेंट में खुद को जीवित रखा, बल्कि प्लेऑफ के लिए भी मजबूत दावेदारी ठोकी. आरसीबी की दमदार वापसी पर 2011 की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि आरसीबी को पहले ऐसे खेलते नहीं देखा है.
आरसीबी ने खुद को रखा जिंदा
आरसीबी की दिल्ली के सामने 47 रन से धमाकेदार जीत के बाद जियो सिनेमा पर बातचीत में जहीर खान ने कहा,
आरसीबी ने पहले लगातार छह मैच हारे और फिर लगातार पांच मैच जीत लिए. यह जुनून के बिना नहीं संभव है और आपको इसके लिए आरसीबी की तारीफ करनी होगी. आमतौर पर इतने सारे मैच हारने के बाद कोई टीम सीजन को इस तरह से जिंदा नहीं करती है. आप जिन चीजों पर अपना नियंत्रण कर सकते हैं, उन्हीं पर उम्मीद टिके होते हैं और आरसीबी ने वहीं किया. जीत के साथ-साथ उन्होंने अपना रन-रेट भी सुधारा और इसका फायदा उन्हें मिलेगा.
कोहली और इशान पर जहीर ने क्या कहा ?
आरसीबी और दिल्ली के बीच मैच के दौरान विराट कोहली और इशांत शर्मा के बीच दोस्ताना नोकझोंक पर जहीर ने कहा,
पहली बार इशांत ने उनको (कोहली) आउट किया, यह पल शानदार था, उनकी नोकझोंक से पता चलता है कि हार और जीत खेल का एक हिस्सा है. कभी-कभी आप रन खाते हैं, और कभी आप बल्लेबाज को आउट करते हैं, आज ऐसा ही देखने को मिला. दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और उनकी मीठी नोकझोंक भी खेल का ही एक हिस्सा है.
आरसीबी पहुंची प्लेऑफ के करीब
आईपीएल 2024 सीजन के 13 मैचों में 12 अंकों के साथ आरसीबी फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. आरसीबी का आखिरी मुकाबला 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से है. सीएसके के पास 13 मैचों में 14 अंक हैं. अगर आरसीबी चेन्नई को हराकर उसे नेट रन रेट में भी पछाड़ देती है तो उसके लिए प्लेऑफ का दरवाजा भी खुल सकता है. हालांकि इसके लिए अन्य टीमों के रिजल्ट पर भी ध्यान देना होगा.
ये भी पढ़ें :-
Advertisement