केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 में लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली है. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाद लखनऊ ने गुजरात को 33 रन से हरा दिया. लगातार तीन जीत के बाद लखनऊ की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. गुजरात को लखनऊ ने शानदार अंदाज में हराया. मुकाबले के बाद राहुल ने बताया कि टीम की लगातार तीसरी जीत के बावजूद वो खुश क्यों नहीं हैं.
ADVERTISEMENT
लखनऊ ने पिछले तीनों मुकाबले 160 से अधिक टोटल का बचाव करते हुए जीता. गुजरात को भी राहुल की टीम ने 164 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में शुभमन गिल की टीम 18.5 ओवर में 130 रन ही बना पाई. लगातार तीसरे मुकाबले में डिफेंड करने में कामयाब होने पर राहुल ने कहा कि उन्हें इससे बहुत अधिक फायदा नहीं होने वाला. वो जीत को लेंगे.
गेंदबाज लखनऊ की जीत के असली हीरो
लखनऊ के कप्तान राहुल ने स्कोर का बचाव करने में गेंदबाजों को असली हीरो माना. उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा-
हमारे पास जो यंग बॉलिंग यूनिट है. उसके लिए जब हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो इससे मदद मिलती है. उन्हें आइडिया मिल जाता है कि विकेट कैसा है और वो भी उनके अनुकूलन वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ये एक अच्छा रिकॉर्ड ( सभी 160+ टोटल का बचाव) है, मगर ये वो जगह भी है, जहां हमने खेला है. घर में खेलने से मदद मिलती है.
राहुल ने कहा कि कुछ गेंदबाज पिछले सीजन से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपने रोल में खुद को एडस्ट कर लिया है. केएल राहुल को उम्मीद है कि टीम इस सफर को जारी रखेगी.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024: मयंक यादव की टेंशन देने वाली चोट पर क्रुणाल पंड्या ने दी बड़ी अपडेट, कहा- उनका करियर...