मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी तेज रफ्तार से एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों के मन में खौफ बैठा दिया है, मगर लखनऊ सुपर जायंट्स के तूफान को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में चोट लग गई, जिस वजह से वो सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी कर पाए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. अब उनकी चोट पर लखनऊ के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने बड़ी अपडेट दी है.
मयंक की रफ्तार की पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस सीजन की सबसे तेज गेंद 156.7KMPH फेंकी थी. हर कोई इस उम्मीद में है कि वो इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंक सकते हैं, मगर गुजरात के खिलाफ वो साइड स्ट्रेन के चलते सिर्फ एक ओवर ही फेंक सके, जिसमें उन्होंने 13 रन लुटाए. मयंक को चोट की वजह से मैदान से बाहर जाना. उनकी गैरमौजूदगी में यश ठाकुर और क्रुणाल पंड्या ने जिम्मेदारी संभालते हुए लखनऊ को 33 रन से जीत दिलाई. ठाकुर ने 30 रन पर 5 विकेट और पंड्या ने 11 रन पर तीन विकेट लिए.
मयंक की चोट पर पंड्या का बयान
जीत के बाद क्रुणाल पंड्या ने मयंक यादव की चोट पर बड़ी अपडेट दी. उन्होंने कहा-
मुझे नहीं पता कि मयंक यादव के साथ वास्तव में क्या हुआ, लेकिन मैंने उनके साथ कुछ सेकंड बिताए. इसलिए मुझे लगता है कि आगे के मैचों में खेलने के लिए वो ठीक हैं. हमारे लिए ये अच्छी खबर है. वो इससे पहले नेट्स में और पिछले सीजन चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. वास्तव में ये देखने के लिए उत्साहित हूं कि उनका करियर कैसा आगे बढ़ता है.
पंड्या की अपडेट लखनऊ और उसके फैंस को राहत देने वाली है. लखनऊ को मयंक की जल्द वापसी की उम्मीद है. केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ की टीम 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से टकराएगी.
ये भी पढ़ें :-