Hardik Pandya, IPL 2024: मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों आईपीएल 2024 के हाईवोल्टेज मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की इस सीजन ये लगातार दूसरी हार है. मुंबई की टीम इस सीजन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मैदान पर उतरी, जिन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया गया था, मगर पंड्या अभी तक अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. कप्तानी में तो वो अभी तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे ही हैं, साथ ही बल्ले, गेंद और फील्डिंग में भी निराश किया.
ADVERTISEMENT
हैदराबाद के खिलाफ डेथ ओवर्स में पंड्या की खराब फील्डिंग के चलते चौका लग गया. जिसे देख जसप्रीत बुमराह भी हंसते हुए ताली बजाने लगे. बात 19वें ओवर की है, जब हेनरिक क्लासन और एडन मार्करम क्रीज पर मुंबई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे थे. मुंबई के खेमे में सिर्फ बुमराह ही ऐसे गेंदबाज रहे, जिनका सामना करने में हैदराबाद के बल्लेबाजों को मुश्किल आई. जहां बाकी गेंदबाजों पर चौके- छक्कों की बारिश हुई, वहीं बुमराह ने उन्हें सही से हाथ खोलने का मौका तक नहीं दिया.
पंड्या की खराब फील्डिंग
19वें ओवर की पांचवी गेंद पर क्लासन ने बुमराह की गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया. हालांकि यहां पर पंड्या से मिसफील्डिंग हुई. बुमराह की स्लोअर बॉल पर क्लासन के शॉट को पंड्या ने रोकने की कोशिश की. पंड्या ने एक्स्ट्रा कवर के पास डाइव भी लगाई, मगर वो बॉल को रोकने से चूक गए और गेंद बाउंड्री तक चली गई. पंड्या को देख बुमराह मुस्कुराए और ताली बजाने लगे. उन्होंने ताली पंड्या की कोशिश को देखते हुए बजाई.
मुंबई ने गंवाया मैच
मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बना दिए थे. जिसके जवाब में मुंबई की टीम 5 विकेट पर 246 रन ही बना सकी और 31 रन से मुकाबला गंवा दिया. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन क्लासन ने बनाए. उन्होंने 34 गेंदों पर नॉटआउट 80 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए.
ये भी पढे़ं