मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. गुजरात टाइटंस के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी हार्दिक पंड्या की टीम को 31 रन से धो दिया. मुंबई इंडियंस की इस हार के बाद टीम में कलह के वीडियो तेजी से वायरल होने लगे है. मैच के दौरान भी कुछ ऐसा नजर आया, जिसे देखकर लग रहा है कि टीम में सब कुछ सही नहीं है. रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की अनदेखी करने पर हार्दिक पंड्या पर सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 277 रन बना दिए.
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम और हेनरिक क्लासन ने रनों की बारिश कर दी. मुंबई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. हैदराबाद के बल्लेबाज जब रनों की बारिश कर रहे थे तो उन्हें रोकने के लिए पंड्या ने कई रणनीति अपनाई, मगर सब फेल रही. पंड्या इस दौरान मैदान पर इशान किशन, टिम डेविड समेत कई प्लेयर्स से मीटिंग भी करते हुए नजर आए, मगर उन्होंने एक बार भी मुंबई को अपनी कप्तानी में पांच बार चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से सलाह नहीं ली. उन्होंने इस मामले में रोहित की पूरी तरह से अनदेखी की. पूर्व कप्तान के साथ-साथ पंड्या ने अपने मैच विनिंग गेंदबाज को भी पूरी तरह से नजरअंदाज किया.
बुमराह का प्रदर्शन
बुमराह को छोड़कर सभी गेंदबाज खूब पीटे. इसके बावजूद पंड्या ने शुरुआती 12 ओवर में बुमराह से कोई दूसरा ओवर नहीं करवाया. बुमराह 13वें ओवर में अटैक पर आए, मगर तब तक हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अपना काम कर दिया था और उन्होंने 13वें ओवर में सिर्फ सात रन दिए, जबकि उनके सामने हेनरिक क्लासन क्रीज पर खड़े थे. इसके बाद 15वें ओवर में बुमराह ने 11रन और 19वें ओवर में 13 रन दिए. बुमराह ने 4 ओवर में महज 36 रन दिए. उनके ओवर में बल्लेबाज सिर्फ दो चौके और एक छक्का ही लगा पाए. रोहित और बुमराह को नजरअंदाज करना पंड्या को भारी पड़ गया.
ये भी पढे़ं