IPL 2024: हार्दिक पंड्या की कप्तानी से खुश नहीं है मुंबई इंडियंस का सीनियर खिलाड़ी, पोस्ट में खोली पोल फिर डिलीट कर दिया सबकुछ

IPL 2024: हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर मोहम्मद नबी ने ऐसा पोस्ट शेयर किया था जिसके वायरल होते ही उन्हें इसे डिलीट करना पड़ा. लेकिन फैंस ने तब तक स्क्रीनशॉट ले लिया.

Profile

Neeraj Singh

खिलाड़ियों को मैसेज पास करते मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या

खिलाड़ियों को मैसेज पास करते मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या

Highlights:

IPL 2024: हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर मोहम्मद नबी ने एक पोस्ट शेयर किया था

IPL 2024: पोस्ट के वायरल होते ही नबी ने इसे डिलीट कर दिया

मुंबई इंडियंस के लिए साल 2024 का आईपीएल सीजन बेहद खराब रहा है. टीम अब तक 3 मुकाबले जीत चुकी है. वहीं टीम को 4 मुकाबलों में हार मिली है. इसके साथ टीम पाइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है. पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंत में रोमांचक जीत हासिल की. लेकिन इस जीत के बावजूद भी टीम का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा. हार्दिक पंड्या ने जब से फ्रेंचाइजी की कप्तानी संभाली है तब से टीम में विवाद देखने को मिला है. रोहित शर्मा को उस वक्त कप्तान से हटा दिया गया था जब हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइंटस से ट्रेड के जरिए मुंबई में शामिल किया गया. पंड्या ने इसके बाद जब जब मैदान पर एंट्री की फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लेकिन इस बीच अब टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी ट्रेंड कर रहे हैं.

 

मोहम्मद नबी ने डिलीट किया पोस्ट


मोहम्मद नबी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर सवाल उठाए गए थे. इस दौरान ये भी कहा गया था कि हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद नबी से एक भी ओवर नहीं करवाया. ऐसे में इस फैसले से लोग चौंक गए. नबी ने इजाज अजीजी का पोस्ट शेयर किया था. इसमें कहा गया था कि आपके कप्तान के कुछ फैसले बेहद अजीब और चौंकाने वाले हैं. नबी ने आज गेंदबाजी नहीं की.

 

 

 

इसी पोस्ट में ये भी कहा गया था कि नबी ने दो कैच भी लिए इसमें आशुतोष शर्मा और हरप्रीत बराड़ के कैच शामिल थे. इस दौरान नबी ने कगिसो रबाडा का रन आउट भी किया. ऐसे में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया ये पोस्ट जैसे ही वायरल हुआ. ये सवाल उठने लगे कि क्या मुंबई इंडियंस कैंप में फिर से सबकुछ सही नहीं है. स्टोरी को वायरल होता देख अंत में नबी को पोस्ट डिलीट करनी पड़ी.

 

मुंबई इंडियंस की धांसू जीत


मुंबई इंडियंस की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 9 रन से जीत मिली. पंजाब की टीम ने बेहद खराब शुरुआत की और टीम को शुरुआत में ही 4 बड़े झटके लगे. टीम यहां 193 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. पंजाब की तरफ से शशांक सिंह ने 41 रन, आशुतोष शर्मा ने 61 रन ठोके. अंत में टीम 9 रन से हार गई. मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा 78 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और जेराल्ड कोएट्जे ने 3 विकेट लिए. पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें:

PBKS vs MI : मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में जसप्रीत बुमराह की अनदेखी! 4 ओवर में 21 रन पर 3 विकेट लेने के बावजूद दूसरे गेंदबाज को मिला इनाम तो बजाते रह गए ताली, देखें Video

DC vs SRH, IPL Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के बीच लाइव मैच, मोबाइल पर देखने के लिए करना होगा ये

IPL 2024: जहीर खान ने इमपैक्ट प्लेयर नियम पर उठाए सवाल, ऑलराउंडर्स की लगाई क्लास, कहा- पंड्या को ट्रोल होने से बचना है तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share