IPL 2024 Orange & Purple Cap : विराट कोहली से CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने छीनी ऑरेंज कैप तो जसप्रीत बुमराह का पर्पल कैप पर कब्ज़ा

IPL 2024 Orange & Purple Cap : आईपीएल 2024 सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को पछाड़ डाला.

Profile

Shubham Pandey

मैच के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन से हाथ मिलाते ऋतुराज गायकवाड़

मैच के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन से हाथ मिलाते ऋतुराज गायकवाड़

Highlights:

IPL 2024 Orange & Purple Cap : विराट कोहली से आगे निकले ऋतुराज गायकवाड़IPL 2024 Orange & Purple Cap : जसप्रीत बुमराह का पर्पल कैप पर दबदबा

IPL 2024 Orange & Purple Cap : आईपीएल 2024 सीजन में सबसे अधिक रन बरसाने के मामले में विराट कोहली बाकी बल्लेबाजों से काफी आगे चल रहे थे. मगर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और अपनी कंसिस्टेंसी से विराट कोहली को पछाड़कर अब उनसे ऑरेंज कैप हासिल कर डाली. जिससे ऑरेंज कैप की रेस अब आईपीएल के जारी सीजन में रोमांचक हो गई है. इसके अलावा पर्पल कैप में मुस्तफिजुर रहमान और हर्षल पटेल चेन्नई के मैदान में  जसप्रीत बुमराह को नहीं पछाड़ सके.

 

कोहली से आगे निकले ऋतुराज 


आईपीएल 2024 सीजन में ऑरेंज कैप की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले तीन मैच में 108 रन, 98 रन और 62 रन की पारियां खेलकर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. गायकवाड़ के नाम अब आईपीएल के जारी सीजन में अभी तक 10 मैचों में 509 रन हो चुके हैं, इसमें एक शतक भी शामिल है. जिससे वह टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आ गए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं,. जिनके नाम 10 मैचों में 500 रन हैं.

 

ऑरेंज कैप के दावेदार टॉप-5 बल्लेबाज-

बल्लेबाजटीममैचरन
 ऋतुराज गायकवाड़ चेन्‍नई सुपर किंग्‍स10509
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10500
साई सुदर्शनगुजरात टाइटंस10 418
केएल राहुललखनऊ10406
ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स 11 398

बुमराह का पर्पल कैप पर कब्ज़ा 


वहीं आईपीएल में सबसे अधिक विकेट चटकाने के लिए दी जाने वाली पर्पल कैप पर नजर डालें तो 13-13 विकेट हासिल करने के बाद मैच खेलने वाले मुस्तफिजुर रहमान और पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके. जिससे दोनों गेंदबाज 14 विकेट के साथ टॉप पर चलने वाले जसप्रीत बुमराह को नहीं पछाड़ सके और उनका कब्जा जारी है. 

 

पर्पल कैप के लिए टॉप-5 गेंदबाज :-

 

गेंदबाजटीममैचविकेट
जसप्रीत बुमराह   मुंबई इंडियंस1014
मुस्‍तफिजुर रहमानचेन्‍नई914
हर्षल पटेलपंजाब किंग्स1014
मथीशा पथिरानाचेन्‍नई   613 
युजवेंद्र चहल राजस्थान 913

 

ये भी पढ़ें :- 

CSK में आई आफत, दो गेंदबाज लौटे घर तो एक IPL से बाहर! तुषार देशपांडे और दीपक चाहर की हालत खराब होने से कोच का बढ़ा सिरदर्द, कहा - अब अगले मैच में…

MS Dhoni : गौतम गंभीर ने IPL 2024 सीजन में धोनी के 8-10 गेंद खेलने पर दिया करारा जवाब, कहा - अब जिम्मेदारी नहीं है तो…

T20 World Cup, Pakistan Team : बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का Squad हुआ लीक, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह और मचा हंगामा!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share