CSK में आई आफत, दो गेंदबाज लौटे घर तो एक IPL से बाहर! तुषार देशपांडे और दीपक चाहर की हालत खराब होने से कोच का बढ़ा सिरदर्द, कहा - अब अगले मैच में...

CSK में आई आफत, दो गेंदबाज लौटे घर तो एक IPL से बाहर! तुषार देशपांडे और दीपक चाहर की हालत खराब होने से कोच का बढ़ा सिरदर्द, कहा - अब अगले मैच में...
आईपीएल 2024 सीजन में एक मैच के दौरान दीपक चाहर साथी खिलाड़ियों के साथ

Highlights:

CSK vs PBKS : पंजाब किंग्स ने चेन्नई को उसके घर में दी मात

CSK vs PBKS : चेन्नई के पांच गेंदबाजों की समस्या आई सामने

CSK vs PBKS : आईपीएल 2024 सीजन जैसे-जैसे अपने अंतिम स्टेज की तरफ बढ़ रहा है. महेंद्र सिंह धोनी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाजों पर आफतों की सुनामी आ गई है. सीएसके सभी प्रमुख तेज गेंदबाज किसी न किसी वजह से परेशान हैं. जिसके चलते पंजाब किंग्स से हार मिलने के बाद सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपने सभी तेज गेंदबाजों को लेकर पूर जानकारी सबके सामने रख डाली.


चेन्नई के सभी गेंदबाजों पर आई आफत 


दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जहां मथीशा पथिराना बाहर थे. वहीं तुषार देशपांडे भी नजर नहीं आए. जबकि इसके अलावा दीपक चाहर गेंदबाजी करने आए तो सिर्फ दो गेंद फेंककर चोटिल होने से मैदान से बाहर चले गए. इसके अलावा चेन्नई के लिए अभी तक घातक गेंदबाजी करने वाले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी शायद ही आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई के लिए वापसी कर सके. ऐसे में इन सब गेंदबाजों के साथ क्या हुआ, एक-एक के बारे में सिलसिलेवार जानकारी स्टीफन फ्लेमिंग ने दे डाली है.

 

दीपक चाहर पर दी बड़ी जानकारी 


पंजाब से हार के बाद सीएसके के कोच फ्लेमिंग ने सबसे पहले दीपक चाहर पर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी चोट के शुरुआती एहसास कुछ सही नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन उम्मीद करता हूं कि उनकी हमें पॉजिटिव रिपोर्ट मिले.

 

मथीशा पथिराना लौटे श्रीलंका 


अब चाहर के अलावा श्रीलंका के मथीशा पथिराना और महीश तीक्षणा की बात करें तो ये दोनों गेंदबाज अपने घर श्रीलंका लौट चुके हैं. फ्लेमिंग ने इन दोनों खिलाड़ियों के साथ मुस्तफिजुर रहमान पर भी जानकारी देते हुए कहा,

 

पथिराना और तीक्षणा आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए वीजा संबंधित काम के लिए श्रीलंका गए हुए हैं. लेकिन उम्मीद है कि पांच मई को धर्मशाला में होने वाले मैच से पहले दोनों खिलाड़ी वापस आ जाएंगे. जबकि मुस्तफिजुर रहमान ज़िम्बाब्वे के साथ घरेलू टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम से जुड़ेंगे. ऐसे में उनके जाने से मुझे काफी दुःख है.

 

क्या मुस्तफिजुर हुए आईपीएल से बाहर ?


मालूम हो कि बांग्लादेश की टीम अपनी घरेलू सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए जिम्बाब्वे के सामने पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जिसकी शुरुआत तीन मई से होगी और आखिरी टी20 मैच 12 मई से खेला जाएगा. अब 12 मई के बाद मुस्तफिजुर चेन्नई से वापस जुड़ेंगे या नहीं. इसको लेकर कुछ भी साफ़ नहीं है. जबकि 20 मई तक कई देशों की टीमें अमेरिका और वेस्टइंडीज की उड़ान भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भरने लगेंगी. ऐसे में मुश्किल ही है कि मुस्तफिजुर रहमान वापस आए.

 

तुषार देशपांडे को क्या हुआ ?


अब दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान के बाद तुषार देशपांडे के बारे में जानकारी देते हुए फ्लेमिंग ने अंत में बताया कि तुषार को भी थोड़ा फ्लू है. इसलिए हमें कुछ बदलाव करने पड़े और हमारी टीम में काफी कुछ अचानक चलने लगा है. जिससे हम अपने गेम प्लान को लेकर काफी संघर्ष कर रहे हैं. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni : गौतम गंभीर ने IPL 2024 सीजन में धोनी के 8-10 गेंद खेलने पर दिया करारा जवाब, कहा - अब जिम्मेदारी नहीं है तो…

T20 WC, Team India Squad : रिंकू सिंह को बनाया बलि का बकरा, पूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम इंडिया के चयन को बताया बकवास

CSK vs PBKS : पंजाब से हार के बावजूद क्या प्लेऑफ तक पहुंचेगी चेन्नई सुपर किंग्स? जानें अब सीएसके के लिए कैसे मुश्किल बने समीकरण