CSK vs PBKS : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर में इस बार कमजोर नजर आ रही है. चेन्नई को उसके घर में जहां कुछ दिन पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने हराया. अब चेन्नई के चेपॉक के किले को पंजाब किंग्स ने भी आसानी से जीत लिया. पंजाब के सामने चेन्नई को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा और अब उसके प्लेऑफ में जाने की राह थोड़ी मुश्किल हो चली है.
चेन्नई सुपर किंग्स को अब करना होगा ये काम
दरअसल, पंजाब के खिलाफ मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के नाम 10 मैचों में पांच जीत और पांच हार दर्ज हो गई है. अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है या पक्की जगह बनानी है तो कम से कम आगामी चार में से तीन मैच जीतने होंगे. चेन्नई की टीम अगर तीन मैच जीतती है तो वह 16 अंकों के साथ समाप्त करेगी और प्लेऑफ के लिए दावेदार बन जाएगी. लेकिन इसके लिए चेन्नई को अपने आगामी मैच पंजाब किंग्स, गुजरात, राजस्थान रॉयल्स और आखिरी लीग स्टेज का मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेलना है. जिसमें तीन मैच हर हाल में जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें :-