CSK vs PBKS : पंजाब से हार के बावजूद क्या प्लेऑफ तक पहुंचेगी चेन्नई सुपर किंग्स? जानें अब सीएसके के लिए कैसे मुश्किल बने समीकरण

CSK vs PBKS : पंजाब से हार के बावजूद क्या प्लेऑफ तक पहुंचेगी चेन्नई सुपर किंग्स? जानें  अब सीएसके के लिए कैसे मुश्किल बने समीकरण
पंजाब के कप्तान सैम करन से मैच के बाद हाथ मिलाते एमएस धोनी

Highlights:

CSK vs PBKS : चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स ने दी मात

CSK vs PBKS : चेन्नई के लिए प्लेऑफ में जानें की राह हुई मुश्किल

CSK vs PBKS : आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर में इस बार कमजोर नजर आ रही है. चेन्नई को उसके घर में जहां कुछ दिन पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने हराया. अब चेन्नई के चेपॉक के किले को पंजाब किंग्स ने भी आसानी से जीत लिया. पंजाब के सामने चेन्नई को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा और अब उसके प्लेऑफ में जाने की राह थोड़ी मुश्किल हो चली है.

 

चेन्नई सुपर किंग्स को अब करना होगा ये काम

 

दरअसल, पंजाब के खिलाफ मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के नाम 10 मैचों में पांच जीत और पांच हार दर्ज हो गई है. अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है या पक्की जगह बनानी है तो कम से कम आगामी चार में से तीन मैच जीतने होंगे. चेन्नई की टीम अगर तीन मैच जीतती है तो वह 16 अंकों के साथ समाप्त करेगी और प्लेऑफ के लिए दावेदार बन जाएगी. लेकिन इसके लिए चेन्नई को अपने आगामी मैच पंजाब किंग्स, गुजरात, राजस्थान रॉयल्स और आखिरी लीग स्टेज का मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेलना है. जिसमें तीन मैच हर हाल में जीतने होंगे.

 

12 बार प्लेऑफ में जगह बना चुकी है सीएसके 


वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो आईपीएल के 16 सीजन में सबसे अधिक 12 बार प्लेऑफ में ये टीम जगह बना चुकी है. चेन्नई की टीम साल 2020 और 2022 में ही प्लेऑफ में तब जगह नहीं बना सकी थी. जब वह लीग खेल रही थी. जबकि दो साल के लिए सीएसके पर बैन भी लग गया था. हालांकि अब धोनी के उत्तराधिकारी ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपनी कप्तानी में पहली बार किसी भी हाल में प्लेऑफ तक लेकर जाना चाहेंगे और उसके बाद खिताब को बचाने के लिए मैदान में उतरेंगे. गायकवाड़ का बल्ला इस सीजन जमकर रन बरसा रहा है और 10 मैचों में 63.63 की औसत से वह 509 रन बनाकर टॉप पर चल रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup, Pakistan Team : बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का Squad हुआ लीक, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह और मचा हंगामा!

CSK vs PBKS: एमएस धोनी को अंपायर्स ने दो बार दिलाया गुस्सा, इन फैसलों से दो बार पूर्व कप्तान ने खोया आपा

बड़ी खबर: पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए मैचों के लिए ICC को भेजी खास दरख्वास्त, इस शहर में रखने की बनाई योजना