T20 WC, Team India Squad : रिंकू सिंह को बनाया बलि का बकरा, पूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम इंडिया के चयन को बताया बकवास

T20 WC, Team India Squad : रिंकू सिंह को बनाया बलि का बकरा, पूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम इंडिया के चयन को बताया बकवास
एक टी20 मैच में भारत के लिए शॉट खेलते रिंकू सिंह

Highlights:

T20 WC, Team India Squad : टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया का हुआ ऐलान

T20 WC, Team India Squad : रिंकू सिंह को टीम इंडिया में रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया

T20 WC, Team India Squad : वेस्टइंडीज और अमेरिका में जून माह से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस टीम में संजू सैमसन और शिवम दुबे की जहां वापसी हुई. वहीं टी20 टीम इंडिया में अभी तक फिनिशर का रोल अदा करने वाले रिंकू सिंह को टीम इंडिया से बाहर करके रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया तो कई दिग्गजों ने नराजगी जताई. इसी कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और चयनकर्ता रह चुके कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अजीत अगरकर वाली चयनसमिति को जमकर सुना डाला.

 

श्रीकांत ने रिंकू सिंह को लेकर क्या कहा ?


रिंकू सिंह को बाहर रखने पर श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

 

मैं इस चयन से बिल्कुल भी खुश नहीं हूं और रिंकू सिंह के बारे में पूरी दुनिया में बात हो रही है. रिंकू को जब भी मौका मिला, उन्होंने खुद को साबित किया है. इसलिए आप रिंकू सिंह को कैसे बाहर रख सकते हैं. आप किसी और को हटा देते तो कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरे हिसाब से रिंकू सिंह को होना चाहिए था. भले ही इसके लिए यशस्वी जायसवाल को ही क्यों न बाहर रखना पड़े.

 

श्रीकांत ने आगे रिंकू सिंह के बारे में कहा,

 

रिंकू ने साउथ अफ्रीका में मैच विनिंग पारियां खेली और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच, जिसमें रोहित शर्मा ने शतक बनाया था और भारत का स्कोर 22 रन पर 4 विकेट था. फिर वहां से टीम इंडिया ने 212 रन बनाए और रिंकू ने भी अहम पारी खेली थी. रिंकू ने जब भी भारत के लिए खेला अपना बेस्ट दिया है. इसलिए मेरे हिसाब से ये बकवास चयन है. आपने कुछ लोगों को खुश करने के लिए रिंकू सिंह को बलि का बकरा बना दिया.

 

रिंकू सिंह का प्रदर्शन 


वहीं रिंकू सिंह की बात करें तो वह अभी तक भारत के लिए 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 356 रन बना चुके हैं और 69 रनों की नाबाद पारी उनकी बेस्ट रही है. लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में शिवम दुबे ने छक्के बरसाकर कहीं न कहीं रिंकू सिंह की टीम से बाहर करने का काम किया. जबकि विराट कोहली की टी20 क्रिकेट में वापसी भी उनपर भारी पड़ी. अब टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों में अगर कोई बल्लेबाज चोटिल हो जाता है तो रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने का मौका मिल सकता है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

CSK vs PBKS : पंजाब से हार के बावजूद क्या प्लेऑफ तक पहुंचेगी चेन्नई सुपर किंग्स? जानें अब सीएसके के लिए कैसे मुश्किल बने समीकरण

T20 World Cup, Pakistan Team : बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का Squad हुआ लीक, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह और मचा हंगामा!

CSK vs PBKS: एमएस धोनी को अंपायर्स ने दो बार दिलाया गुस्सा, इन फैसलों से दो बार पूर्व कप्तान ने खोया आपा