Shashank Singh: प्रीति जिंटा ने शशांक सिंह पर लुटाया प्यार, कहा वो स्क्रिप्ट के अनुसार नहीं खेला, बताई नीलामी की इनसाइड स्टोरी

Shashank Singh: अपनी पारी से पंजाब को जीत दिलाने वाले शशांक को लेकर प्रीति जिंटा ने पोस्ट डाली है और उनकी जमकर तारीफ की है. वहीं नीलामी को लेकर भी उन्होंने बात की है.

Profile

Neeraj Singh

पंजाब को जीत दिलाने वाले शशांक सिंह के साथ टीम का मालिकन प्रीति जिंटा

पंजाब को जीत दिलाने वाले शशांक सिंह के साथ टीम का मालिकन प्रीति जिंटा

Highlights:

Shashank Singh: शशांक सिंह की पारी के बाद टीम की मालकिन ने उनको लेकर पोस्ट लिखी है

Shashank Singh: प्रीति जिंटा ने कहा कि पारी के दौरान शशांक का मनोबल नहीं टूटा

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ट्रेंड कर रहे हैं. गुजरात के खिलाफ धांसू पारी खेलने के बाद और टीम को जीत दिलाने के बाद शशांक सिंह की हर तरफ चर्चा हो रही है. शशांक वहीं खिलाड़ी हैं जिन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी के दौरान गलती से टीम के भीतर ले लिया था. ऐसे में गुजरात के खिलाफ पंजाब की टीम 200 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और शशांक ने 25 गेंद पर पहले अपना अर्धशतक ठोका. और फिर अंत में 29 गेंद पर 61 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. ऐसे में अब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने शशांक सिंह की जमकर तारीफ की है.

 

प्रीति जिंटा ने की तारीफ

 

शशांक सिंह को लेकर प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और कहा, 'आज उन बातों के बारे में बात करने का सही दिन है जो नीलामी में हमारे बारे में कही गई थीं. ऐसे हालात में बहुत से लोग अपना आत्मविश्वास खो देते हैं, दबाव में टूट जाते हैं या उनका मनोबल कम हो जाता है ... लेकिन शशांक नहीं!' उन्होंने कहा, 'वह बहुतों से अलग हैं. वह वाकई खास हैं. सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में उनके हुनर की वजह से नहीं बल्कि उनके पॉजिटिव रवैये और शानदार हौंसले की वजह से भी. उन्होंने हर तरह के मजाक और आलोचनाओं को बड़े खेल भाव से लिया और कभी हार नहीं मानी.'

 

 

 

प्रीति जिंटा ने कहा, 'उन्होंने खुद पर भरोसा किया और हमें दिखाया कि वो किस चीज के बने हैं, और इसके लिए मैं उनकी सराहना करती हूं. उनके प्रति मेरी प्रशंसा और सम्मान है. मुझे उम्मीद है कि वह आप सभी के लिए एक उदाहरण बन सकते हैं, जब जिंदगी एक अलग मोड़ पर चली जाती है और चीजें जैसी सोची थीं वैसी नहीं होतीं तो ये मायने नहीं रखता कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, बल्कि ये मायने रखता है कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं! तो कभी भी खुद पर भरोसा करना न छोड़ें, शशांक की तरह. और मुझे यकीन है कि आप जिंदगी के खेल में मैन ऑफ द मैच होंगे.'

 

क्या हुआ था नीलामी में?

 

आईपीएल 2024 नीलामी के दौरान उस वक्त बड़ा विवाद हो गया था जब पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह के लिए बोली लगाई. लेकिन जैसे ही ये खिलाड़ी पंजाब की पोटली में गया तुरंत इस खिलाड़ी को वापस लिस्ट में डालने की बात होने लगी. पंजाब के मालिकों ने कहा कि वो इस खिलाड़ी को नहीं लेना चाहते हैं. लेकिन मलिक्का सागर ने साफ कहा कि अब हैमर नीचे जा चुका है और उन्हें इस खिलाड़ी को रखना होगा. दरअसल दो शशांक सिंह होने के चलते पंजाब के मालिकों को कंफ्यूजन हो गया था जिसके चलते ही शशांक पंजाब की टीम में आए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive : शशांक सिंह का पंजाब किंग्स को हैरतअंगेज जीत दिलाने के बाद चौंकाने वाला बयान, कहा- जीतने के बारे में नहीं सोच रहा था, बल्कि मैं तो...

IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?

150 की स्‍पीड से गेंदबाजी करने वाले पाकिस्‍तानी खिलाड़ी को था फ्रैक्‍चर, डॉक्‍टर ने कर दिया दूसरा इलाज, अब खतरे में पड़ा करियर
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share