पाकिस्तान के तूफान इहसानुल्लाह का करियर खतरे में पड़ गया है. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल उनका करियर गलत इलाज की वजह से खतरे में पड़ गया. उन्हें फ्रैक्चर था, मगर उनका गलत इलाज कर दिया गया, जिस वजह से उनकी चोट काफी ज्यादा गंभीर हो गई है. उन्होंने अप्रैल 2023 में वनडे डेब्यू किया था और उस मैच के बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं. कोहनी की चोट के चलते वो टीम से बाहर हो गए. डॉ सोहेल सलीम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम में शुरुआत में उनकी कोहनी की चोट को दरकिनार कर दिया था.
स्कैन में फैक्चर नहीं पकड़ पाए डॉक्टर
मुल्तान के मालिक अली तरीन ने बताया कि देरी की मुख्य रूप से जांच होनी चाहिए. उनका कहना है कि पीसीबी का मेडिकल डिपार्टमेंट स्कैन में इहसानुल्लाह के कोहनी फ्रैक्चर को नहीं पकड़ पाया था और बाद में उनकी कोहनी को सीधा करने में लगया. उनकी चोट की पुष्टि नहीं हो पाई थी और उनकी गंभीर चोट को खारिज कर दिया गया था. इसके बावजूद स्टार गेंदबाज ने एक ट्रेनिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें जिम और नियमित गेंदबाजी शामिल थी, मगर इसके बाद काफी दर्द की शिकायतके बाद उनका स्कैन किया गया, जिसमें फैक्चर का खुलासा हुआ. चोट वर्कलोड के चलते काफी बिगड़ गई. अब एक्सपर्ट का मानना है कि ये चोट उनके करियर के लिए खतरा बन सकती है या फिर उनके तेज गेंदबाजी को भी प्रभावित कर सकती है.
ये भी पढ़ें:;
IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?