IPL 2024 Purple Cap: युजवेंद्र चहल ने जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे तो तीसरे नंबर पर पहुंचा पंजाब का ये तेज गेंदबाज

IPL 2024 Purple Cap: पंजाब के खिलाफ एक विकेट लेकर युजवेंद्र चहल ने कुल 11 विकेट ले लिए हैं. चहल अब पर्पल कैप लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. बुमराह दूसरे नंबर पर हैं.

Profile

Neeraj Singh

विकेट लेने के बाद केशव महाराज और हेटमायर के साथ जश्न मनाते युजवेंद्र चहल

विकेट लेने के बाद केशव महाराज और हेटमायर के साथ जश्न मनाते युजवेंद्र चहल

Highlights:

IPL 2024 Purple Cap: युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच चुके हैं

IPL 2024 Purple Cap: चहल ने बुमराह को पीछे छोड़ दिया है

शनिवार को हुए मैच के बाद पर्पल कैप में कई सारे बदलाव देखने को मिले. ये मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच था जिसमें राजस्थान ने रोमांचक तरीके से जीत हासिल कर ली. राजस्थान की टीम 148 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन टीम 19.5 ओवरों में 7 विकेट गंवा 152 रन बना गई. शिमरन हेटमायर ने नाबाद 27 रन ठोके टीम को छक्के के साथ जीत दिलाई. पंजाब किंग्स की तरफ से कगिसो रबाडा और सैम करन ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए.

 

पंजाब की तरफ से आशुतोष शर्मा ने फिर अच्छा खेल दिखाया और इस बल्लेबाज ने 16 गेंद पर 31 रन ठोके. राजस्थान की गेंदबाजी की बात करें तो केशव महाराज और आवेश खान ने 2-2 विकेट लिए. वहीं युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट लिया.

 

मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने कहा कि विकेट काफी धीमा था. हमने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की लेकिन हम इसे सही ढंग से खत्म नहीं कर पाए. लोअर ऑर्डर ने अच्छा खेल दिखाया और हमें 150 तक ले गए. गेंदबाजी अच्छी रही हमने उन्हें नीचे रखा. लेकिन अंत में हम हार गए. हम अगले मैच में वापसी करेंगे.

 

पर्पल कैप की रेस में कौन आगे?

 

खिलाड़ीटीममैचविकेट
युजवेंद्र चहलराजस्थान रॉयल्स611
जसप्रीत बुमराहमुंबई इंडियंस510
कगिसो रबाडापंजाब किंग्स69
मुस्तफिजुर रहमान रहमान चेन्नई सुपर किंग्स 49
खलील अहमददिल्ली कैपिटल्स69

 


मुस्तफिजुर रहमान

 

पर्पल कैप की बात करें तो युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. चहल के नाम अब कुल 11 विकेट हो चुके हैं. चहल ने 6 मैचों में ये कमाल किया है. इसके अलावा बुमराह के 10 विकेट ही हैं. वहीं तीसरे नंबर पर 9 विकेटों के साथ कगिसो रबाडा हैं. इसके बाद 9 विकेटों के साथ चेन्नई के मुस्तफिजुर रहमान और अंत में दिल्ली के खलील अहमद 9 विकेटों के साथ 5वें नंबर पर हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: रोहित शर्मा बने टीम बस के ड्राइवर, फैंस की तरह किया ये इशारा, फोन निकालकर करने लगे रिकॉर्डिंग, VIDEO

IPL 2024: जोस बटलर की चोट पर रोवमैन पॉवेल ने दी अहम जानकारी, बताया राजस्थान रॉयल्स में स्टार ओपनर कब करेगा वापसी

IPL 2024: 'जितेश शर्मा कभी उप- कप्तान थे ही नहीं', पंजाब किंग्स का चौंकाने वाला बयान, कहा- ये खिलाड़ी लेगा शिखर धवन की जगह

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share