IPL 2024: रोहित शर्मा बने टीम बस के ड्राइवर, फैंस की तरह किया ये इशारा, फोन निकालकर करने लगे रिकॉर्डिंग, VIDEO

IPL 2024: रोहित शर्मा बने टीम बस के ड्राइवर, फैंस की तरह किया ये इशारा, फोन निकालकर करने लगे रिकॉर्डिंग, VIDEO
ट्रेनिंग सेशन के बाद बस चलाते रोहित शर्मा

Story Highlights:

Rohit Sharma: रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की टीम बस का ड्राइवर बन गए

Rohit Sharma: रोहित को देख सभी फैंस बेहद ज्यादा उत्साहित दिखे

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट मैदान पर बेहद ज्यादा एक्टिव रहते हैं. चाहे अपने खिलाड़ियों को मोटिवेट करना हो या फिर गुस्सा करना हो. रोहित शर्मा कभी पीछे नहीं हटते. इसके अलावा रोहित शर्मा मैदान पर भी काफी मजाकिया अंदाज में दिखते हैं. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला लेकिन ये मैदान के बाहर हुआ. रोहित शर्मा ने अचानक मुंबई इंडियंस की टीम बस का स्टीयरिंग व्हील संभाल लिया. ये तब हुआ जब मुंबई इंडियंस की टीम वानखेड़े में ट्रेनिंग सेशन के बाद वापस होटल लौट रही थी.

रोहित शर्मा बने बस ड्राइवर


मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी वानखेड़े में ट्रेनिंग करने के बाद बस में चढ़ रहे थे. लेकिन तभी रोहित शर्मा को ड्राइवर सीट पर देखकर सभी हैरान रह गए. इस बीच फैंस ने जैसे ही देखा कि रोहित शर्मा बस चलाने के लिए तैयार हैं. सभी अपना मोबाइल लेकर उनकी रिकॉर्डिंग करने लगे. रोहित ने भी फैंस को छेड़ा और सभी को गाड़ी के भीतर बुलाने लगे. रोहित ने भी फिर अपना मोबाइल निकाला और फैंस की रिकॉर्डिंग करने लगे. इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

 

रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो बल्ले से वो अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. रोहित ने 5 मैचों में 31.20 की औसत के साथ कुल 156 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 170 की है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए थे. बता दें कि फिलहाल मुंबई इंडियंस की टीम पाइंटस टेबल में 7वें पायदान पर है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: 'जितेश शर्मा कभी उप- कप्तान थे ही नहीं', पंजाब किंग्स का चौंकाने वाला बयान, कहा- ये खिलाड़ी लेगा शिखर धवन की जगह

बड़ी खबर: पंजाब किंग्स को करारा झटका, शिखर धवन कितने मैच करेंगे मिस, संजय बांगर ने दी बड़ी अपडेट

MI vs CSK : मुंबई के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई को मिली बुरी खबर, यॉर्कर से डंडे उड़ाने वाला गेंदबाज हुआ बाहर, CSK के कोच ने दी बड़ी अपडेट