IPL 2024: RCB ने वो कर दिखाया जो अब तक कोई टीम नहीं कर पाई थी, इस मामले तोड़ा हर किसी का रिकॉर्ड

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल इतिहास के एक एडिशन में चौथी बार पावरप्ले में 70 से ज्यादा रन लुटाने वाली टीम बन गई है. टीम पाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

आउट होने के बाद निराश कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज

आउट होने के बाद निराश कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

IPL 2024: आरसीबी की टीम के नाम बेहद खराब रिकॉर्ड दर्ज हुआ है

IPL 2024: आरसीबी की टीम आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई है जिसने एक एडिशन में चौथी बार पावरप्ले में 70 से ज्यादा रन लुटाए हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सीजन रविवार 21 अप्रैल को बद से बदतर हो गया क्योंकि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से एक रन की दिल तोड़ने वाली हार के बाद 2024 इंडियन प्रीमियर लीग में आठ मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता का ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया.  आरसीबी अब लगातार छह मैच हार चुकी है और केवल दो अंकों के साथ तालिका में 10वें स्थान पर बनी हुई है. फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है क्योंकि वे अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकते हैं जो 2022 या 2023 सीजन में योग्यता हासिल करने के लिए पर्याप्त नहीं था.

 

आरसीबी ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड


केकेआर के खिलाफ मुकाबेल में भी आरसीबी की गेंदबाजी की समस्या जारी रही क्योंकि घरेलू टीम ने बोर्ड पर 222 का विशाल स्कोर खड़ा किया. दो बार की चैंपियन ने पावरप्ले में सबसे अधिक नुकसान किया और 75 रन जड़ दिए. इसमें फिल सॉल्ट ने 14 गेंदों में 48 रनों की तेज पारी खेली.

 

विरोधी टीममैदानपावरप्ले का स्कोर
   
चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई62/1
पंजाब किंग्सबेंगलुरु40/0
कोलकाता नाइट राइडर्सबेंगलुरु85/0
लखनऊ सुपर जायंट्सबेंगलुरु54/1
राजस्थान रॉयल्सजयपुर54/1
मुंबई इंडियंसमुंबई72/0
सनराइजर्स हैदराबादहैदराबाद76/0
कोलकाता नाइट राइडर्सकोलकाता75/1

 

2024 आईपीएल में यह चौथी बार है जब आरसीबी ने पावरप्ले में 70 से अधिक रन दिए हैं, इससे पहले टीम ने घरेलू मैदान पर केकेआर, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऐसा किया था. आरसीबी पहली बार आईपीएल के एक एडिशन में पावरप्ले में चार बार 70 से अधिक रन देने वाली टीम है.

 

केकेआर के खिलाफ इतिहास में पहली बार था जब आरसीबी एक रन के अंतर से मैच हार गई, यह हार आरसीबी की सबसे कम अंतर से हार है. इसके अलावा, यह 29वीं बार था जब बेंगलुरु स्थित फ्रेंचाइजी ने बोर्ड पर 200 से अधिक रन दिए, जिससे उन्होंने टी20 पारी में किसी टीम के जरिए सबसे अधिक बार 200 रन देने के मिडिलसेक्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

 

ये भी पढ़ें:

विराट कोहली से 10-15 मिनट की बात ने बदल दी रियान पराग की IPL में किस्मत, बोले- मेरा बुरा दौर...

KKR के बल्लेबाज ने RCB का उड़ाया मजाक, ठहाके लगाते हुए कहा- 'ये तो सबसे खतरनाक टीम है'

विराट कोहली के विकेट का जिक्र कर KKR के खिलाड़ी ने जीत के बाद RCB के जख्मों पर छिड़का नमक, कहा- शायद बच गए...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share