कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम का मजाक बनाया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला गया जहां अंत में कोलकाता की टीम ने जीत हासिल कर ली. लेकिन इससे ठीक पहले आरसीबी टीम की तारीफ करने के दौरान वेंकटेश अय्यर ठहाके लगाने लगे.
अय्यर ने उड़ाया आरसीबी का मजाक
मैच से पहले संजय मांजरेकर के साथ इंटरव्यू के दौरान वेंकटेश अय्यर ने फाफ डुप्लेसी की टीम की तारीफ की और टीम को सबसे खतरनाक बताया. उन्होंने ये भी कहा कि टीम के पास काफी सही गेंदबाजी अटैक है. लेकिन इसके कुछ देर के भीतर ही 29 साल का क्रिकेटर हंसने लगा. वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. ऐसे में मांजरेकर ने भी क्रिकेट के मजे लिए और कहा कि आपके बगल में मोहम्मद सिराज खड़े हैं.
आरसीबी की एक और हार
मैच की बात करें तो आरसीबी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बता दें कि इस गेंदबाजी लाइनअप के बावजूद भी आरसीबी की टीम पाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. केकेआर ने बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 222 रन ठोके. फिल सॉल्ट ने 14 गेंद पर 48 रन ठोके. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 36 गेंद पर 50 रन बनाए.
ये भी पढ़ें:
Breaking: ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स को जोर का झटका, विस्फोटक खिलाड़ी IPL 2024 से हुआ बाहर