IPL 2024: रियान पराग ने तीन दिन बाद बिस्‍तर से उठते ही मचाया कोहराम, DC के खिलाफ 84 रन ठोकने के बाद खुलासा, मैच के लिए RR स्‍टार को लेने पड़े पेनकिलर

Riyan Parag, IPL 2024: रियान पराग ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 45 गेंदों पर नॉटआउट 84 रन ठोके. तीन दिन बीमार रहने के बाद पराग ने राजस्‍थान की जीत की कहानी लिखी.

Profile

किरण सिंह

रियान पराग दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ शॉट लगाते हुए

रियान पराग दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ शॉट लगाते हुए

Highlights:

IPL 2024: राजस्‍थान रॉयल्‍स ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को हराया

Riyan Parag: रियान पराग प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे

Riyan Parag, IPL 2024:  रियान पराग ने आईपीएल 2024 के 9वें मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ कोहराम मचा दिया. उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ राजस्‍थान रॉयल्‍स की 12 रनों से जीत की कहानी लिखी. पराग के 45 गेंदों पर नॉटआउट 84 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 6 छक्‍के लगाए. पराग की आतिशी पारी के दम पर राजस्‍थान ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 185 रन ठोक दिए. जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स 5 विकेट पर 173 रन ही बना पाई. पराग प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

 

इस दौरान वो काफी इमोशनल भी हो गए थे. उनकी आंखों में आंसू थे. उन्‍होंने खुलासा किया कि आखिरी वो इतने इमोशनल क्‍यों हैं. पराग ने बताया कि पिछले तीन दिन से उनकी तबियत खराब थी. आईपीएल मैच के लिए समय पर रिकवर होने के लिए उन्‍हें पेनकिलर्स का सहारा लेना पड़ा.


रियान पराग ने कहा- 

मैंने बहुत मेहनत की. पिछले तीन दिनों से मैं बिस्‍तर में थे. मैं पेनकिलर्स पर था. मैं आज ही उठा हूं और काफी खुश हूं.

 

 

शानदार फॉर्म में रियान पराग

पिछले कुछ सीजन से रियान पराग फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे. उनकी काफी आलोचना भी हो रही थी, मगर इस सीजन उन्‍होंने शुरुआती दोनों मैचों में रन बरसाए. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्‍होंने 43 रन बनाए थे. पराग में अपने इमोशंस पर कहा- 

 
वो अब काबू में हैं. मां यहां पर है. वो पिछले 3-4 साल से मेरा संघर्ष देख रही हैं. मुझे अपने बारे में अपनी राय पता है. जो नहीं बदलेगी. फिर चाहे जीरो पर आउट हो जाऊं या फिर नॉट आउट रहूं. इस सीजन काफी कुछ करना है. मेरा घरेलू सीजन काफी शानदार रहा था और उससे मदद मिलती है.

 

 

ये भी पढे़ं

ऋषभ पंत स्लो बैटिंग और आउट होने से तिलमिलाए, ड्रेसिंग रूम में जाते हुए निकाला गुस्सा, जाली पर मारा बल्ला, देखिए Video

IPL 2024: हार्दिक पंड्या को दो करारी शिकस्त के बाद मुंबई इंडियंस के इस तूफानी बल्लेबाज ने भी दिया जोर का झटका, रोहित पर होगी अब ज्यादा जिम्मेदारी

RR vs DC: रियान पराग की फॉर्म को लेकर संजू सैमसन ने तगड़ी बात कह दी, बोले- जहां जाता हूं लोग पूछते हैं वह कब चलेगा?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share