रियान पराग आईपीएल 2024 में बढ़िया अंदाज में खेल रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ 48 रन बनाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सामने उन्होंने नाबाद 84 रन की पारी खेली. इससे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन काफी खुश हैं. वे अपने युवा साथी के प्रदर्शन से प्रभावित हैं. उन्होंने दिल्ली पर जीत के बाद कहा कि पिछले कुछ सालों से वे जहां जाते थे उनसे पराग को लेकर पूछा जाता था. उम्मीद है कि यह सीजन उनका होगा.
सैमसन ने मैच के बाद पराग के बारे में पूछे जाने पर कहा,
रियान पराग पिछले तीन-चार सालों में बड़ा नाम बन गया है. जहां भी मैं जाता हूं, केरल में भी वे मुझसे पूछते हैं कि वह कब अच्छा करेगा. सब सही रहा तो यह उसका सीजन है. उसे अपना सिर नीचे रखना होगा और वह भारतीय क्रिकेट को काफी कुछ दे सकता है.
पराग ने खेली आतिशी पारी
पराग ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में चौथे नंबर पर उतरकर 45 गेंद में 84 रन बनाए. इसमें सात चौके और छह छक्के शामिल रहे. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में एनरिक नॉर्किया जैसे पेसर को दो छक्के और तीन चौके ठोके और कुल 25 रन बनाए. आखिर में इन रनों ने राजस्थान की लगातार दूसरी जीत तय की.
पराग चल रहे थे बीमार
पराग ने अपनी बैटिंग को लेकर कहा कि वे पिछले तीन दिन से बीमार चल रहे थे. वे पेनकिलर लेकर खेल रहे थे. अच्छी बात रही कि दिल्ली के खिलाफ मैच के लिए वे पूरी तरह से फिट हो गए. उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ जो रन आए वे उसी का नतीजा है. पराग जब खेलने उतरे तब राजस्थान बुरी हालत में था. उसके तीन विकेट 36 रन पर गिर चुके थे. इसके बाद पराग ने एक छोर थाम लिया और वे अंत तक डटे रहे. आर अश्विन, ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर के साथ मिलकर उन्होंने अहम साझेदारी करते हुए राजस्थान को 185 तक पहुंचाया. दिल्ली इसके जवाब में 173 रन ही बना सकी.
ये भी पढे़ं
रियान पराग छह छक्कों से 84 रन ठोकने के बाद हुए इमोशनल, बहने लगे आंसू, रुंधे गले से बोले- काफी मुश्किल...
ऋषभ पंत स्लो बैटिंग और आउट होने से तिलमिलाए, ड्रेसिंग रूम में जाते हुए निकाला गुस्सा, जाली पर मारा बल्ला, देखिए Video
RR vs DC: रियान पराग के विस्फोटक खेल और बॉलर्स के धमाल से राजस्थान की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली को ले डूबे बल्लेबाज