IPL 2024, KL Rahul : राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल ने इंजरी पर दी अपडेट, कहा - अब तो चोट से मेरी...

IPL 2024, KL Rahul Injury : लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में आते ही इंजरी पर बड़ी बात कह डाली.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2024 के लिए ट्रेनिंग के दौरान केएल राहुल

आईपीएल 2024 के लिए ट्रेनिंग के दौरान केएल राहुल

Highlights:

IPL 2024, KL Rahul Injury : केएल राहुल ने इंजरी पर दी बड़ी अपडेट

IPL 2024, KL Rahul Injury : पिछले एक साल में दो बार हो चुके हैं चोटिल

IPL 2024, KL Rahul Injury : आईपीएल 2024 सीजन के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने आए केएल राहुल ने अपनी इंजरी के मजे ले डाले. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में चोटिल होने के बाद से राहुल बाहर चल रहे थे. अब आईपीएल 2024 में फिर से उनकी वापसी पर इंजरी को लेकर सवाल किया गया तो राहुल ने बड़ा बयान दे डाला.

 

इंजरी पर क्या बोले केएल राहुल ?


आईपीएल 2024 सीजन के लिए जयपुर के मैदान में राजस्थान के सामने टॉस के दौरान आने वाले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने अपनी इंजरी को लेकर कहा,

 

मुझे क्रिकेट के मैदान में वापसी करके काफी ख़ुशी हो रही है. पिछले कुछ सालों से अब इंजरी तो मेरी दोस्त बन गई है. लेकिन हां इससे आपकी भूख और प्रदर्शन करने की इच्छा बढ़ जाती है. अब मेर फोकस इस समय सिर्फ होने वाले मैच में हैं.

 

पिछले आईपीएल 2023 सीजन में हुए थे चोटिल 


केएल राहुल की बात करें तो आईपीएल 2023 के दौरान फील्डिंग करते हुए उनकी जांघ में चोट आई थी. इसके करीब 5 से 6 महीने बाद राहुल ने रिकवरी करके वापसी की थी. लेकिन इस साल फिर से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान राहुल की उसी जांघ में समस्या हुई थी. जिसके बाद राहुल पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान बाहर रहे और अब आईपीएल 2024 सीजन में उन्होंने वापसी की है. राहुल अब आईपीएल 2024 सीजन में धमाल मचाकर इसके बाद जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में भी जगह बनाना चाहेंगे. वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई थी. 


राजस्‍थान रॉयल्‍स की प्‍लेइंग इलेवन:  यशस्‍वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्‍ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल

 

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, देवदत्‍त पडिक्‍कल, आवेश खान, मार्कस स्‍टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्‍नोई, मोहसिन खान, नवीन उल हक, यश ठाकुर  

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी की सबसे ज्‍यादा धुनाई, KKR को 1.03 करोड़ की पड़ी एक-एक गेंद

KKR vs SRH, IPL 2024: कौन हैं कोलकाता की जीत की कहानी लिखने वाले हर्षित राणा? आखिरी 5 गेंदों में पलट दिया मैच

IPL 2024, KKR vs SRH : 24.75 करोड़ के गेंदबाज का हेनरिक क्लासेन ने बनाया मजाक, 6 गेंदों में लुटाए 26 रन तो हारते-हारते बची KKR

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share