SRH vs MI, IPL 2024: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीइएल 2024 का 8वां मैच खेला गया, जहां हैदराबाद ने मुंबई को 31 रन से हरा दिया. लीग के इस सीजन का ये अभी तक का सबसे रोमांचक मैच रहा. इस मुकाबले में आईपीएल इतिहास के 8 सबसे बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. मुंबई और हैदराबाद दोनों ने मिलकर कुल 40 ओवर में 523 रन बरसा दिए. जबकि 40 ओवर में कुल 69 चौके-छक्के लगे. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 277 रन बनाए, जबकि मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
आईपीएल 2024 के 8वें मैच में टूटे 8 सबसे बड़े रिकॉर्ड
- 277/3- आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम दर्ज हो गया है. पहले ये रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम था, जिसने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे.
- 69- हैदराबाद और मुंबई के मुकाबले में कुल 69 चौके-छक्के लगे. किसी आईपीएल मैच में ये जॉइंट्स सबसे ज्यादा बाउंड्री का रिकॉर्ड है. 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच में भी 69 चौके छक्के लगे थे.
- 38- सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में कुल 38 छक्के लगे, जो मैंस टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है.
- 38- SRH vs MI के मुकाबले में आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड टूट गया है. 2018 में आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में कुल 33 छक्के लगे थे.
- 523- हैदराबाद और मुंबई ने मिलाकर कुल 523 रन बनाए, जो किसी आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 2010 में सीएसके और राजस्थान के मैच में कुल 469 रन बने थे.
- 523- मैंस टी20 मैच में दोनों टीमों को मिलाकर ये सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 2023 में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के मुकाबले में बना था. उस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलाकर कुली 517 रन ठोके थे.
- 246/5- मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास में दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2020 में 6 विकेट पर 226 रन बनाए थे.
- मुंबई इंडियंस के सभी टॉप 6 बल्लेबाजों ने हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 के 8वें मैच में 20 से ज्यादा रन बनाए. आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है.
ये भी पढे़ं;