IPL Forgotten Heroes : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की जब साल 2008 में शुरुआत हुई तो उसे कई स्टार्स की लीग माना गया. लेकिन समय के साथ इसका भारत के घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों को अत्यधिक लाभ हुआ. जिससे टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल और अंबाती रायुडू जैसे सितारे मिलें. इस तरह कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में आकर न सिर्फ अपना नाम बनाया बल्कि कई सालों तक छाए रहे. जबकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जो आए और काले बादलों की तरह क्रिकेट के मैदान में बरसे लेकिन फिर कुछ समय के बाद गायब हो गए. जिस कड़ी में भारत के मनप्रीत सिंह गोनी का नाम शामिल हैं. जिन्हें एमएस धोनी लेकर आए लेकिन ये खिलाड़ी ज्यादा समय तक लीग में अपना दबदबा नहीं बना सका और फिर फैंस की नजरों से गायब हो गया.
ADVERTISEMENT
आईपीएल के रास्ते टीम इंडिया तक पहुंचे मनप्रीत
मनप्रीत सिंह गोनी का जन्म चार जनवरी साल 1985 को पंजाब के रूपनगर में हुआ था. शुरू से ही क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते मनप्रीत एक धाकड़ तेज गेंदबाज बनकर सामने आए. आईपीएल 2008 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे पहले इस गेंदबाज को 12 लाख रुपये की रकम के साथ टीम से जोड़ा. इसके बाद फिर मनप्रीत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आईपीएल के रास्ते टीम इंडिया तक का सफर तय कर डाला.
2008 में धोनी की टीम से मनप्रीत ने किया आगाज
धोनी की सीएसके के लिए आईपीएल 2008 के पहले सीजन मनप्रीत ने 16 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए और सभी का दिल जीता. लेकिन चेन्नई की टीम को फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के सामने हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई में गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले मनप्रीत को इसी साल टीम इंडिया में जगह मिली और भारत के लिए उन्होंने 2008 में डेब्यू करते हुए दो वनडे मैच खेले. इसमें उनके नाम दो विकेट रहे लेकिन फिर आगे कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके.
चेन्नई के बाद हैदराबाद ने मनप्रीत पर बरसाए करोड़ों
साल 2008 से लेकर साल 2010 आईपीएल सीजन तक मनप्रीत चेन्नई का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने चेन्नई के लिए तीन आईपीएल सीजन में 26 मैचों में अपने नाम 23 विकेट किए. जिसके बाद मनप्रीत को एक करोड़ से अधिक रकम के साथ डेक्कन चार्जर्स ने अपनी टीम में शामिल किया. डेक्कन के लिए मनप्रीत ने दो आईपीएल सीजन यानि 2012 तक खेलते हुए 9 मैचों में सात विकेट चटकाए. साल 2013 सीजन के लिए मनप्रीत पर उनके राज्य की आईपीएल टीम पंजाब ने
उन्हें 30 लाख की रकम देकर शामिल किया. पंजाब के लिए मनप्रीत कुछ ख़ास नहीं कर सके और आठ मैचों में सात विकेट ही ले सके.
3 आईपीएल सीजन गायब रहे मनप्रीत
साल 2013 के बाद मनप्रीत पर किसी ने पैसा नहीं लगाया और वह तीन आईपीएल सीजन से बाहर रहे. लेकिन आईपीएल 2017 में आने वाली नई फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस ने मनप्रीत को 60 लाख की रकम से शामिल किया लेकिन उन्हें एक ही मैच खेलने को मिला और उसमें भी वह कोई विकेट हासिल नहीं कर सके. जिससे मनप्रीत का करियर समाप्ति की ओर बढ़ गया और वह आईपीएल में सिर्फ 44 मैचों में 37 विकेट ही ले सके. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मनप्रीत अक्सर लीजेंड्स लीग में टी20 क्रिकेट खेलते हुए नजर आते रहते हैं.
ये भी पढ़ें :-