Ishan Kishan : इशान किशन ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने और रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा - अब पहले जैसा ...

IPL 2024, Ishan Kishan :  आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते हुए इशान किशन ने 69 रनों की धमाकेदार पारी के बाद दिया विस्फोटक बयान.

Profile

Shubham Pandey

आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इशान किशन

आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इशान किशन

Highlights:

Ishan Kishan : इशान किशन ने आरसीबी के सामने खेली 69 रनों की पारी

Ishan Kishan : इशान किशन ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने पर कही बड़ी बात

Ishan Kishan : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते हुए इशान किशन ने आरसीबी के खिलाफ 34 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के से 69 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के सामने 197 रनों के चेज का खिलौना बना डाला और 15.3 ओवरों में ही तीन विकेट पर 199 रन बनाने के साथ हासिल कर डाला. इस तरह आरसीबी के  खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद इशान किशन ने बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने और रणजी ट्रॉफी से दूर रहने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

 

इशान किशन ने क्या किया ?


दरअसल, इशान किशन ने दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज छोड़कर घर वापस लौटने का फैसला किया. इसके बाद इशान किशन जब इंग्लैंड के खिलाफ भी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापस नहीं आए तो बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. जबकि इस बीच इशान किशन ने भारत की घरेलू रणजी ट्रॉफी नहीं खेली और मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पंडया के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए थे.

 

इशान किशन ने अब क्या कहा ?


इशान किशन ने इन्हीं सब मुद्दों पर आरसीबी के खिलाफ जीत मिलने के बाद होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

 

जब मैंने गेम से ऑफ लिया तो सभी मेरे बारे में काफी बातें कर रहे थे. मैं नहीं खेल रहा था तो सोशल मीडिया में कई सारी चीजें चर्चा का विषय बनी हुई थी. लेकिन आपको एक बात समझनी होगी कि कई सारी चीजें खिलाड़ियों के हाथ में नहीं होती है.

 

इशान किशन ने आगे कहा,

 

मेरे ख्याल से खिलाड़ी को अपने समय का बेहतरीन तरीके से प्रयोग करना चाहिए. इसके साथ ही मेरा माइंडसेट ये था कि मुझे पहले वाले इशान किशन की तरह सोचना है. पहले वाला इशान जब गेंदबाज अच्छी तरीके से भी गेंदबाजी कर रहा होता था तो उसे हिट करता था. समय बीतने के साथ मैंने सोचा कि 20 ओवर के मैच में भी काफी समय होता है. अगर मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं है और फॉर्म अच्छी नहीं है तो मैं बाकी खिलाड़ियों से बात करता हूं. मैं जानना चाहता हूं कि वह क्या सोचते हैं. इन्हीं सब चीजों की वजह से मुझे ब्रेक लेकर वापसी करने में काफी मदद मिली.

 

ये भी पढ़ें :- 

Glenn Maxwell : मुंबई से हार के बाद RCB के लिए बुरी खबर! ग्लेन मैक्सवेल अगले मैच से हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है मामला ?

रोहित शर्मा खेलेंगे वनडे वर्ल्ड कप 2027? टीम इंडिया के कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट के भविष्य को लेकर दी बड़ी अपडेट

IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह को लेकर क्या सोचते हैं इशान किशन, कहा- मैंने सीख लिया है अब…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share