Glenn Maxwell : मुंबई से हार के बाद RCB के लिए बुरी खबर! ग्लेन मैक्सवेल अगले मैच से हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है मामला ?

Glenn Maxwell : मुंबई से हार के बाद RCB के लिए बुरी खबर! ग्लेन मैक्सवेल अगले मैच से हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है मामला ?
आईपीएल 2024 में एक मैच के दौरान निराश ग्लेन मैक्सवेल

Highlights:

Glenn Maxwell Injured : आरसीबी को लगा बड़ा झटका

Glenn Maxwell Injured : आरसीबी के अगले मैच से ग्लेन मैक्सवेल रह सकते हैं बाहर

Glenn Maxwell Injured : आईपीएल 2024 सीजन विराट कोहली वाली रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु के लिए कुछ ख़ास नहीं जा रहा है. मुंबई के सामने आरसीबी को कमजोर गेंदबाजी के चलते बुरी तरह 196 रन बनाने के बावजूद सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह आरसीबी को जहां छठवें मैच में पांचवी हार मिली. वहीं आरसीबी के लिए एक बुरी खबर सामने आई और उनकी टीम के प्रमुख ऑलराउंडर में से एक ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होने के चलते अगले मैच से बाहर रह सकते हैं.

 

ग्लेन मैक्सवेल को क्या हुआ ?


दरअसल, मीडिया रिपोर्ट सामने आई है कि आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक छह मैचों में तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. जबकि मुंबई के खिलाफ मैच में हार के बाद जानकारी मिली कि मैक्सवेल के अंगूठे में चोट है और अब वह आरसीबी के लिए अगले मैच में टीम के साथ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

 


ग्लेन मैक्सवेल 6 मैचों में बना सके सिर्फ 32 रन 


वहीं ग्लेन मैक्सवेल की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन उनके लिए अभी तक काफी बुरा रहा है. मैक्सवेल पहले मैच में तीन रन, दूसरे मैच में 28 रन, तीसरे मैच में शून्य, चौथे मैच में एक रन और फिर मुंबई के खिलाफ चार गेंदों में अपना खाता ही नहीं खोल सके. इस तरह मैक्सवेल अभी तक आरसीबी के लिए 6 मैचों में सिर्फ 32 रन ही बना सके हैं. इस लिहाज से मैक्सवेल का मध्यक्रम में फ्लॉप होना भी आरसीबी के लिए सिरदर्द बना हुआ है. अब आरसीबी की टीम अपने घरेलू मैदान में 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के सामना करेगी और इस मैच से मैक्सवेल बाहर नजर आ सकते हैं. आरसीबी को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे हर हाल में जीत हासिल करके वापसी करनी होगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा खेलेंगे वनडे वर्ल्ड कप 2027? टीम इंडिया के कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट के भविष्य को लेकर दी बड़ी अपडेट

IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह को लेकर क्या सोचते हैं इशान किशन, कहा- मैंने सीख लिया है अब…

IPL 2024: हार्दिक पंड्या की MI जीत की पटरी पर लौटने के बाद किस पोजीशन पर पहुंची, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल