हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस जीत की पटरी पर लौट आई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराकर मुंबई ने लगातार दूसरी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही मुंबई को पॉइंट टेबल में एक साथ का फायदा हुआ है. पंड्या की टीम 8वें से सातवें स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई की जीत से पंजाब किंग्स को नुकसान हुआ और नेट रन रेट के आधार पर वो एक स्थान फिसलकर 8वें स्थान पर पहुंच गई.
वहीं हार के बाद बेंगलुरु की राह काफी मुश्किल हो गई है. बेंगलुरु को इस सीजन की 5वीं हार का सामना करना पड़ा. पॉइंट टेबल में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स का कब्जा बरकरार है. 5 मैचों में उसके सबसे ज्यादा 8 अंक है. वहीं पांच टीमों के 6-6 अंक है. मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु ने मुंबई को 197 रन का टारगेट दिया था, जिसे पंड्या की टीम ने 27 गेंद पहले 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस बड़ी जीत से उसकी नेट रन रेट में भी सुधार हुआ.
आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में पॉइंट टेबल में टीमों का हाल
IPL Backstage : 17 साल में IPL के कितने टाइटल स्पांसर बदले? जानिए कैसे 40 से 500 करोड़ तक पहुंची रकम?