GT vs MI, Ishan Kishan : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान इशान किशन से भी सभी फैंस को काफी दिनों बाद क्रिकेट के मैदान में धमाकेदार बैटिंग की उम्मीद थी. लेकिन बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने के बाद इशान किशन जब पहली बार बल्लेबाजी करने आए तो खाता तक नहीं खोल सके और पवेलियन चले गए. इसके बाद से इशान किशन सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इशान किशन को किसने किया आउट
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन आए. लेकिन इशान किशन कुछ ज्यादा ख़ास नहीं कर सके और अज़मतुल्लाह उमरज़ई के पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर वह बिना रन बनाए पवेलियन चले गए. उमरज़ई की बाहर जाती गेंद को इशान किशन समझ नहीं सके और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के दस्तानो में समां गई. जिससे मुंबई को शून्य पर पहला झटका लगा. ईशान करीब चार महीने बाद कोई प्रोफेशनल क्रिकेट मैच खेलने उतरे थे.
इशान किशन क्यों हुए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर
इशान किशन की बात करें तो पिछले साल 2023 के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे पर वह तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे. लेकिन इस सीरीज में इशान किशन को खेलने का मौका नहीं मिला तो वह फिर दो टेस्ट मैचों की सीरीज से नाम वापस लेकर घर आ गए. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से भी इशान ने जब खुद को मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दूर रखा तो बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया. जबकि इस दौरान इशान किशन मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ ट्रेनिंग करते नजर आए थे. इस तरह फिट होने के बावजूद टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने की सजा इशान को मिली. अब वह आईपीएल 2024 सीजन में खुद को साबित करके टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-