KKR vs LSG: फिल सॉल्ट की आतिशबाजी से लखनऊ सुपर जायंट्स की 8 विकेट से करारी हार, कोलकाता ने 161 के स्कोर का बनाया मजाक

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराया. फिल सॉल्ट और मिचेल स्टार्क उसकी जीत के हीरो रहे.

Profile

Shakti Shekhawat

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 की चौथी जीत हासिल की.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 की चौथी जीत हासिल की.

Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 162 के लक्ष्य को ओवर में ही हासिल कर लिया.

कोलकाता ने पहली बार लखनऊ को आईपीएल में हराया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लगातार हार के सिलसिले को खत्म किया और जीत हासिल किया. फिल सॉल्ट के आतिशी अर्धशतक और मिचेल स्टार्क की जबरदस्त बॉलिंग के दम पर उसने लखनऊ को आठ विकेट से हराया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने दो विकेट खोकर 26 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. सॉल्ट ने 47 गेंद में 89 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के उड़ाए. इससे पहले निकोलस पूरन (45) और कप्तान केएल राहुल (39) के बलबूते लखनऊ ने सात विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया. केकेआर की ओर से स्टार्क 28 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब बॉलर रहे.

 

इस मुकाबले से पहले कोलकाता और लखनऊ के बीच तीन मैच हुए थे और हर बार केएल राहुल की टीम जीती थी. दिलचस्प बात है कि तब गौतम गंभीर लखनऊ के मेंटॉर थे. इस सीजन से वे कोलकाता के मेंटॉर बने और यह टीम जीत गई. इस सीजन कोलकाता ने पांच में से चौथा मैच जीता. वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. वहीं लखनऊ अब पांचवें नंबर पर फिसल गया.

 

KKR vs LSG IPL 2024 Scorecard Updates

 

कोलकाता का रोमांचभरा पावरप्ले


लखनऊ ने लक्ष्य का बचाव करते हुए शमार जोसेफ से बॉलिंग का आगाज कराया लेकिन यह दांव महंगा रहा. इस ओवर से 22 रन गए. शमार ने आईपीएल में अपने पहले ओवर में एक चौका और छक्का खाया लेकिन 10 रन एक्स्ट्रा से लुटा दिए. इस दौरान उन्होंने लगातार चार गेंद फेंकी जिनमें से दो नो बॉल और दो वाइड रहीं. लेकिन मोहसिन खान ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही सुनील नरीन (6) का विकेट लेकर लखनऊ को पहली कामयाबी दिलाई. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर अंगकृष रघुवंशी (7) ने छक्का ठोक दिया. तीसरा ओवर क्रुणाल पंड्या ने कराया और फिल सॉल्ट ने उनकी पहली तीन गेंदों पर तीन चौके लगाए. इस तरह तीन ओवर में केकेआर का स्कोर 42 रन तक पहुंच गया. मोहसिन ने फिर से लखनऊ को विकेट दिलाया. उन्होंने चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर रघुवंशी को विकेट के पीछे कैच कराया. कोलकाता ने पावरप्ले का खात्मा दो विकेट पर 58 रन के साथ की.

 

 

सॉल्ट का विस्फोटक खेल

 

शमार का तीसरा ओवर ड्रामेटिक रहा. इसमें पहले अंपायर ने श्रेयस अय्यर को विकेट के पीछे कैच आउट दिया लेकिन डीआरएस से वे बच गए. दो गेंद बाद अरशद खान ने बाउंड्री पर सॉल्ट का कैच टपका दिया. इस गेंद पर छक्का भी चला गया. इस पेसर के लिए यह मुकाबला यादगार नहीं रहा. उनके चार ओवर से कुल 47 रन गए. सॉल्ट और श्रेयस ने मिलकर घरेलू मैदान पर बड़े आराम से रन जुटाए. इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज ने सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया और केकेआर को 100 के पार पहुंचा दिया. सॉल्ट के 50 रन 26 गेंद में पूरे हुए. दूसरी तरफ श्रेयस के खिलाफ लखनऊ के बॉलर्स ने छोटी गेंद की रणनीति अपनाई और इससे केकेआर के कप्तान तेजी से रन नहीं जुटा पाए. लेकिन सॉल्ट के साथ मिलकर उन्होंने शतकीय साझेदारी की.

 

सॉल्ट को लखनऊ का कोई बॉलर नहीं रोक पाया. उन्होंने 14वें ओवर में यश ठाकुर को तीन चौके जड़े फिर मोहसिन खान को चौका और छक्का लगाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. अगले ओवर में रवि बिश्नोई को चौका जड़कर 16वें ओवर में ही टीम के खाते में जीत लिख दी. अय्यर 37 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

 

कैसी रही लखनऊ की बैटिंग


टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक (10) ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की लेकिन दूसरे ही ओवर में वैभव अरोड़ा ने उन्हें चलता कर दिया. दीपक हुड्डा (8) तीसरे नंबर पर आए लेकिन वे जूझते दिखाई दिए. मिचेल स्टार्क की गेंद पर रमनदीप सिंह ने गोता लगाकर कैच पकड़ा और हुड्डा की पारी का अंत किया. 39 रन पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान राहुल (39) और आयुष बडोनी (29) ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने मिलकर काउटंर अटैक किया और बड़े शॉट्स लगाए. राहुल जब रंग में आते दिख रहे थे तब आंद्रे रसेल की गेंद को उड़ाते हुए वे रमनदीप को कैच दे बैठे. इस तरह 27 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से सजी पारी खेलकर लखनऊ के कप्तान आउट हो गए. मार्कस स्टोइनिस (10) ने आते ही हमला बोला और दो चौके लगाए. मगर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर विकेट के पीछे फिल सॉल्ट ने कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया.

 

 

पूरन के प्रहार से लखनऊ 150 के पार


बडोनी ने सुनील नरीन की इकॉनॉमिकल बॉलिंग के खिलाफ हमलावर अंदाज अपनाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. वे अंगकृष रघुवंशी के हाथों लपके गए. आखिरी ओवर्स में निकोलस पूरन ने तेजी से रन जोड़ते हुए लखनऊ को 150 के पार पहुंचाया. उन्हें कुछ-कुछ गेंदों पर दिक्कत हुई लेकिन इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपनी काबिलियत के दम पर लखनऊ के लिए जरूरी रन जोड़ दिए. वे आखिरी ओवर में स्टार्क के दूसरे शिकार बने. पूरन की पारी में दो चौके और चार छक्के शामिल रहे. केकेआर की तरफ से स्टार्क सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्होंने 28 रन देकर तीन विकेट लिए. नरीन ने कंजूसी भरी बॉलिंग की और चार ओवर में महज 17 रन देकर एक विकेट लिया.

 

ये भी पढ़ें

Shamar Joseph: 10 गेंद 22 रन, जिसने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का गुरूर उसे पहला ओवर फेंकने में छूटे पसीने, राहुल को करनी पड़ी मदद

IPL 2024 में करोड़पति और सुपरस्टार्स पर भारी पड़ रहे अनजाने-नौसिखिए भारतीय खिलाड़ी, मामूली रकम में भी कर रहे सुपरहीरो वाला काम

Forgotten Heroes: कहां है शेन वॉर्न का वो बवंडर? रफ्तार देख जिसे IPL में मिला नया नाम, जांच के लिए भारतीय गेंदबाज को जाना पड़ा था ऑस्‍ट्रेलिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share