KKR vs MI : आईपीएल 2024 सीजन का 60वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान में खेला जाना है. लेकिन पहले बारिश और फिर गीला मैदान होने के चलते टॉस करीब डेढ़ घंटे की देरी से हुआ और मैच को 16-16 ओवर का कर दिया गया है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) सामने आ गई है. हार्दिक ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि केकेआर ने अंगकृष रघुवंशी की जगह नितीश राणा को टीम में शामिल किया है.
ADVERTISEMENT
16-16 ओवर के खेल का नियम
16-16 ओवर के मैच में एक गेंदबाज अधिकतम चार ओवर फेंक सकता है, चार गेंदबाज अधिकतम तीन ओवर फेंक सकते हैं. जबकि 1 से 5 ओवर तक पावरप्ले होगा.
सम्मान के लिए लड़ेगी मुंबई
मुंबई इंडियंस की टीम जहां आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं केकेआर की टीम ग्यारह मैचों में आठ जीत और तीन हार से 16 अंक लेकर अंकतालिका में टॉप पर चल रही है. जबकि मुंबई की टीम अभी तक 12 मैचों में चार जीत ही दर्ज कर सकी है और वह सम्मान की लड़ाई में जीत का पंजा लगाना चाहेगी.
मुंबई का पलड़ा भारी
वहीं आईपीएल इतिहास में केकेआर और मुंबई के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 10 मैचों में केकेआर की टीम ने बाजी मारी. जबकि केकेआर के सामने मुंबई की टीम 23 मैच जीत चुकी है. इस लिहाज से मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन केकेआर की वर्तमान टीम काफी फॉर्म में हैं.
केकेआर की Playing XI : - फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
मुंबई की Playing XI :- नमन धीर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.
ये भी पढ़ें :-