दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद बुरी खबर है. टीम के कप्तान ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने सजा सुनाई है. ऋषभ पंत को एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है वहीं उनपर 30 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते पंत पर ये एक्शन लिया गया है. इसके अलावा टीम के सभी खिलाड़ियों पर भी 11 लाख का जुर्माना लगाया गया है. दिल्ली और राजस्थान के बीच 56वें मैच में अरुण जेटली स्टेडियम में ये टक्कर हुई थी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 7 मई को खेला गया था. ऋषभ पंत के बदले टीम की कप्तानी कौन करेगा फिलहाल फ्रेंचाइजी ने इसकी जानकारी नहीं दी है. दिल्ली को अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 12 मई को खेलना है. ऐसे में पंत इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
प्लेइंग 11 के खिलाड़ियों को भी मिली सजा
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तीसरी बार ये गलती की है जो आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के भीतर आता है. पंत के अलावा प्लेइंग के सभी खिलाड़ी और इम्पैक्ट प्लेयर पर भी एक्शन लिया गया है. आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 8 के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स ने इसके लिए मैच रेफरी के सामने अपील भी की. ऐसे में रिव्यू के बाद इसकी सुनवाई की जरूरत नहीं है. और वर्चुअल सुनवाई से ही पूरा काम हो गया. अपील में पंत ने कहा कि संजू सैमसन के विकेट और गर्मी के चलते टीम को ओवर कराने में ज्यादा समय लगा.
बता दें कि आईपीएल के प्लेइंग कंडीशन के अनुसार पहले ओवर रेट के लिए कप्तान पर 12 लाख का जुर्माना लगता है. दूसरे अपराध के लिए 24 लाख और तीसरे अपराध के लिए 30 लाख का जुर्माना लगता है. ऐसे में अब कहा ये जा रहा है कि डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स का अगला कप्तान बनाया जा सकता है.
पाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम फिलहाल 5वें पायदान पर है. टीम ने 12 मैचों में 6 जीत और 6 मैच गंवाए हैं. टीम के कुल 12 पाइंट्स हैं. वहीं टीम का नेट रन रेट -0.316 है.
ये भी पढ़ें-