Harshit Rana, IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अपने अभियान का आगाज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाईवोल्टेज जीत के साथ किया. श्रेयस अय्यर की टीम ने आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस की टीम को चार रन से हरा दिया. केकेआर की जीत के हीरो आंद्रे रसेल रहे, जिन्होंने 25 गेंदों पर नॉटआउट 64 रन ठोके और 25 रन पर दो विकेट भी लिए. रसेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे. केकेआर की जीत के एक और हीरो हर्षित राणा भी रहे, जिन्होंने रसेल की मेहनत को भी बर्बाद होने से बचा लिया. दरअससल केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 208 रन बनाए थे. 209 रन के टारगेट के जवाब में हैदराबाद ने 19 ओवर तक 5 विकेट पर 196 रन बना लिए थे.
ADVERTISEMENT
19वें ओवर में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने कुल 26 रन लुटा दिए. आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी. हर्षित राणा के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हेनरिक क्लासन ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद तो हैदराबाद को 5 गेंदों में सिर्फ 7 रन की जरूरत थी. हैदराबाद की जीत नजर आने लगी थी, मगर हर्षित ने इसके बाद ही कमाल किया. हर्षित ने ओवर की तीसरी गेंद पर शहबाज अहमद और पांचवीं गेंद पर हेनरिक क्लासन को आउट कर दिया. आखिरी गेंद पर जब हैदराबाद को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे तो उन्होंने उस गेंद पर कप्तान कमिंस को एक सिंगल तक लेने का मौका नहीं दिया और केकेआर को जीत दिला दी. हर्षित राणा ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए.
नितीश राणा की मदद से केकेआर में एंट्री
हर्षित के सफर की बात करें तो साल 2022 में नितीश राणा की मदद से उनकी केकेआर में एंट्री हुई थी, जिन्होंने ट्रायल से पहले अभिषेक नायर को उनके नाम की सिफारिश की थी. वो आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के नेट बॉलर थे. उसी दौरान केकेआर के रसिख सलाम चोटिल हो गए. जब केकेआर उनका रिप्लेसमेंट खोज रही थी, तो नायर ने राणा को बुलाया. रातोंरात स्टार बनने वाले 22 साल के राणा के लिए साल 2022 सबसे यादगार रहा. उसी साल उन्होंने केकेआर के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. उसके बाद दिल्ली के लिए फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए डेब्यू भी किया था. हैदराबाद के खिलाफ मैच उनके आईपीएल करियर का 9वां मैच था. 9 मैच में उनके 9 विकेट हो गए हैं.
ये भी पढ़ें :-