RR vs LSG, KL Rahul : आईपीएल 2024 सीजन के पहले मैच में फिट होकर वापसी करने वाले केएल राहुल को राजस्थान रॉयल्स के सामने बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान ने संजू सैमसन की तूफानी 82 रनों की पारी से पहले खेलते हुए 193 रन बनाए और इसके बाद लखनऊ की टीम 173 रन ही बना सकी और उसे 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का दर्द छलका और उन्होंने बड़ी बात कह डाली.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल ने क्या कहा ?
जयपुर के मैदान में खराब बल्लेबाजी से हार के बाद केएल राहुल ने कहा,
मेरे विचार से लक्ष्य इतना ज्यादा बड़ा नहीं था, ये सिर्फ 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से था. हमने कुछ गलतियां की है. चोट के चलते बाहर होने के बाद मैंने पिछले सीजन को काफी मिस किया.
वहीं राहुल ने आगे कहा,
टी20 मैच में पावरप्ले हर एक टीम के लिए काफी अहम होता है. मुझे नहीं लगता कि किसी भी टीम ने इसे अभी तक क्रैक किया है. हमने कई छोटी-छोटी गलतियों से सीखा है. जब हमारे तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद भी हम चेज में बने रहे लेकिन हमें जीतने का रास्ता खोजना होगा और गलतियों से सीखकर मजबूत वापसी करनी होगी.
इस तरह राजस्थान ने मारी बाजी
वहीं मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के लिए उसके कप्तान संजू सैमसन ने 52 गेंदों में तीन चौके और छह छक्के से 82 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि रियान पराग ने भी 29 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के से 43 रन बनाए. जिससे राजस्थान की टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 193 रन बनाए. इसके बाद लखनऊ की टीम से केएल राहुल ने पहले 44 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 58 रन बनाए और उसके बाद निकोलस पूरन ने 41 गेंदों में चार चौके व चार छक्के से 64 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके. लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 173 रन बना सकी और उसे 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान के लिए सबसे अधिक दो विकेट ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए.
ये भी पढ़ें :-
शाहीन अफरीदी से छीनी जाएगी कप्तानी! 4 महीने में ही गड़बड़ाया करियर, यह दिग्गज बना सबसे बड़ा दावेदार
LSG vs RR: आईपीएल का पहला मैच यानी संजू सैमसन के बल्ले से फिफ्टी प्लस स्कोर की गारंटी, पिछले 4 सालों में बनाया अनोखा रिकॉर्ड
दो दिन में बाबर आजम के दो विरोधियों ने खत्म किया संन्यास, T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तानी टीम में ठोका दावा