पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चार महीनों में तीसरा कप्तान मिल सकता है. टी20 इंटरनेशनल में बाबर आजम की जगह लेने वाले शाहीन अफरीदी से कप्तानी छीनी जा सकती है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 24 मार्च को इस तरह के संकेत दिए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शाहीन की टी20 कप्तानी पर नेशनल कैंप के बाद फैसला लिया जाएगा. यह कैंप आने वाले दिनों में काकुल आर्मी बेस पर लगेगा. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तानी टीम का सेलेक्शन होगा. जून में होने वाले टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तानी टीम घर पर न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेलेगी.
शाहीन नवंबर 2023 में पाकिस्तान के कप्तान बने थे. उन्होंने बाबर की जगह ली थी जिन्होंने भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था. लेकिन शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम को कामयाबी नहीं मिली. उसे न्यूजीलैंड दौरे पर 4-1 से हार झेलनी पड़ी थी. शाहीन कप्तानी में असरहीन दिखे थे. हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में भी उनकी कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स का बुरा हाल देखने को मिला था. टीम 10 में से एक ही मुकाबला जीत सकी थी और अंक तालिका में पैंदे में थी.
शाहीन की कप्तानी पर क्या बोले पीसीबी चेयरमैन
पीसीबी चेयरमैन नकवी ने कहा कि अभी शाहीन को जारी रखने का सोचा जा रहा है. लेकिन अंतिम फैसला सेलेक्टर्स को करना है. उन्होंने लाहौर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा,
सेलेक्शन कमिटी और बोर्ड दो-तीन चीजों पर काम कर रहे हैं और काकुल में ट्रेनिंद कैंप के बाद सेलेक्टर्स कप्तानी पर फैसला करेंगे. सेलेक्शन कमिटी को साथ बैठना होगा और पूरी तरह से सोच-समझकर कप्तान के बारे फैसला करना है.
मोहम्मद रिजवान कप्तानी की रेस में सबसे आगे
शाहीन को जका अशरफ के पीसीबी चेयरमैन रहने के दौरान टी20 का कप्तान बनाया गया था. शान मसूद को टेस्ट की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और नकवी के नेतृत्व में नया मैनेजमेंट काम संभाल रहा है. पीसीबी सूत्रों का कहना है कि मोहम्मद रिजवान को टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस की कमान संभाली है. उनकी टीम टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीमों में से है. हालिया सीजन में भी वह फाइनल तक पहुंची है.
ये भी पढ़ें
Sanju Samson Record : संजू सैमसन ने पहले मैच में 6 छक्के से खेली 82 रनों की तूफानी पारी, एबी डिविलियर्स के ख़ास क्लब में बनाई जगह
RR vs LSG मैच में आफतों की बारिश, पहले स्पाइडर कैम फिर जिंग बेल खराब, आधे घंटे में हो सके 4 ओवर
IPL 2024 में नहीं मिला मौका तो इन दो खिलाड़ियों ने बांग्लादेश पर उतारा गुस्सा, दोनों पारियों में टेस्ट शतक ठोक उड़ाया गर्दा, रचा इतिहास